Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faf Du Plessis को अंडर-19 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर के लिए बनाया गया नामीबिया का कप्‍तान! जानें सच्‍चाई

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 08:52 PM (IST)

    फाफ डू प्‍लेसी को नामीबिया अंडर-19 स्‍क्‍वाड का कप्‍तान बनाया गया है जो वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स खेलेगी। फाफ डू प्‍लेसी का नाम जानकर क्रिकेट फैंस को हैरानी हो रही है लेकिन यह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान नहीं बल्कि नामीबिया के उभरते हुए क्रिकेटर हैं। 40 साल के फाफ डू प्‍लेसी इस समय आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटे हैं जहां वो दिल्‍ली कैपिटल्‍स का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

    Hero Image
    फाफ डू प्‍लेसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स में नामीबिया की कप्‍तानी करेंगे

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। क्रिकेट में एक ही नाम के दो खिलाड़ी कम ही देखने को मिले। मगर ऐसा होने जा रहा है। फाफ डू प्‍लेसी का नाम जहां आईपीएल 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स खेमे में दिखेगा, वहीं उसी नाम का खिलाड़ी वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स में नामीबिया अंडर-19 टीम की कप्‍तानी करता हुआ नजर आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 17 साल के फाफ डू प्‍लेसी को अंडर-19 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स के लिए नामीबिया का कप्‍तान बनाया गया है। मगर क्रिकेट फैंस नाम के कारण कंफ्यूज हो रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी का नाम तो गलती से नहीं शामिल किया गया। हालांकि, ऐसा नहीं है। दोनों खिलाड़ी अलग हैं, लेकिन दोनों के नाम एक जैसे ही हैं।

    हम क्रिकेट फैंस की कंफ्यूजन को दूर करते हुए बता दें कि 40 साल के फाफ डू प्‍लेसी इस समय आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटे हैं, जहां वो दिल्‍ली कैपिटल्‍स का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे। फाफ डू प्‍लेसी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान रहे हैं।

    नामीबिया का फाफ

    वहीं, नामीबिया के उभरते हुए‍ क्रिकेटर का नाम भी फाफ डू प्‍लेसी है। इनकी उम्र 17 साल है। अपने नाम वाले सीनियर क्रिकेट की तरह युवा फाफ भी दाएं हाथ के बल्‍लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक 17 साल के फाफ ने नामीबिया अंडर-19 टीम के लिए तीन मैच खेले हैं।

    यह भी पढ़ें: ICC Rankings: इस खिलाड़ी ने लगा दी 20 स्थानों की छलांग, टॉप-10 में तीन भारतीय; बाबर को हुआ नुकसान

    फाफ डू प्‍लेसी डिविजन 1 क्‍वालीफायर्स में केन्‍या, नाइजीरिया, सिएरा लियोन, तंजानिया और युगांडा के खिलाफ नामीबिया की कमान संभालेंगे। नामीबिया अपना पहला मैच 28 मार्च को नाइजीरिया के खिलाफ खेलेगी। इस राउंड के मुकाबले नाइजीरिया के लागोस में खेले जाएंगे।

    नामीबिया अपना दूसरा मैच अगले दिन लागोस यूनिवर्सिटी क्रिकेट ओवल में सिएरा लियोन के खिलाफ खेलेगी। इस राउंड का विजेता 2026 अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में अफ्रीकी महाद्वीप का प्रतिनिधित्‍व करेगा।

    ऑस्‍ट्रेलिया है गत चैंपियन

    उल्‍लेखनीय है कि 2026 का प्रमुख इवेंट जिंबाब्‍वे व नामीबिया में खेला जाएगा। अगर अफ्रीका समूह में जीतकर नामीबिया क्‍वालीफाई कर पाया तो वह गर्व से सह-मेजबान कहलाएगा। जहां जिंबाब्‍वे को मेजबान होने के नाते सीधे क्‍वालीफिकेशन मिली, वहीं नामीबिया को क्‍वालीफायर टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा गया। यह टूर्नामेंट अंडर-19 वर्ल्‍ड कप का 16वां संस्‍करण होगा।

    ऑस्‍ट्रेलिया 2024 अंडर-19 वर्ल्‍ड कप का गत विजेता है, जिसने दक्षिण अफ्रीका में संपन्‍न इवेंट में भारत को फाइनल में मात दी थी। ऑस्‍ट्रेलिया ने फाइनल में पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 174 रन पर सिमट गई थी। ऑस्‍ट्रेलिया ने 79 रन से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया था।

    यह भी पढ़ें: IPL में 7 मैच खेल चुका यूपी का लाल अब करेगा अंपायरिंग, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत में निभाई थी अहम भूमिका