शान मसूद की शादी में सरफराज अहमद हुए दीवाने, गाया ऐसा गाना की फैंस बोले- महफिल में आग लगा दी
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शान मसूद ने निशा खान से 20 जनवरी को निकाह कर लिया। कराची में 27 जनवरी को रिसेप्शन पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में कौव्वाली का प्रोगाम था। बीच कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने शान मसूद के लिए गाना गाया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। वायरल हुए वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान साथी खिलाड़ी शान मसूद (Shan Masood) के निकाह में गाना गाते हुए नजर आ रहे। फैंस ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट किए हैं।
दरअसल, पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शान मसूद ने निशा खान से 20 जनवरी को निकाह कर लिया। कराची में 27 जनवरी को रिसेप्शन पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में कौव्वाली का प्रोगाम था। बीच कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने शान मसूद के लिए गाना गाया।
सरफराज का वीडियो मचा रहा तहलका
सरफराज ने शान मसूद के लिए अक्षय कुमार की फिल्म हां मैने भी प्यार किया है का गाना गाया। जिसके बोल- "मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी...सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी।" वायरल वीडियो में सरफराज यही गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो धूम मचा रहा है। कई सारे फैंस ने इस पर मजेदार कमेंट किए हैं।
Sarfaraz Ahmed and his singing ability, this time for Shan Masood ❤️pic.twitter.com/TpbUQDwvGB
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 27, 2023
हाल ही में टीम में मिली है जगह
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के शादाब खान ने भी निकाह किया। इसके अलावा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अथिया शेट्टी से तो 26 जनवरी को ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मेहा से शादी की है। गौरतलब हो कि सरफराज अहमद ने हाल ही में टेस्ट मैच में वापसी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सरफराज ने टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की।
कराची टेस्ट मैच में सरफराज ने पहली पारी में 78 और दूसरी पारी में 118 रन की पारी खेली। सरफराज काफी समय से पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उनके वापसी करने का मौका मिला और अपनी बल्लेबाजी से एक टेस्ट मैच ड्रा कराने मदद की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।