Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    N Srinivasan की वापसी CSK के लिए होगी फायदेमंद, बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष नियुक्त

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:48 AM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की सीएसके में वापसी एक सलाहकार के रूप में होगी जो टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगी। श्रीनिवासन को सीएसके का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और वह सीएसके की संपत्तियों के प्रबंधन की देखरेख भी करेंगे। विश्वनाथन ने कहा कि श्रीनिवासन सीएसके के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशासक रहे हैं।

    Hero Image
    N Srinivasan की वापसी CSK के लिए होगी फायदेमंद

    नई दिल्ली, डिजटल डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने कहा कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की फ्रेंचाइजी अध्यक्ष के रूप में खेल प्रशासन में वापसी मुख्य रूप से सलाहकार के तौर पर होगी जो टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनिवासन (80 वर्ष) को कुछ हफ्ते पहले फ्रेंचाइजी की बोर्ड बैठक में सीएसके का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

    N Srinivasan की वापसी CSK के लिए होगी फायदेमंद

    विश्वनाथन (Kashi Viswanathan on N Srinivasan CSK Chairman) ने कहा कि यह सीएसके के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि वह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशासक रहे हैं। मुझे खुशी है कि वह सीएसके में वापस आ गए हैं। हालांकि वह सलाहकार की भूमिका में होंगे, क्योंकि वह ज्यादा यात्रा नहीं करते, लेकिन हम उनसे संपर्क में रहेंगे।

    विश्वनाथन ने कहा कि श्रीनिवासन एसए20 और मेजर क्रिकेट लीग में सीएसके की संपत्तियों के प्रबंधन की देखरेख भी करेंगे। सीईओ ने कहा कि वह सीएसके की सभी संपत्तियों के प्रभारी होंगे।

    यह भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले कोच द्रविड़ की तरह Sanju Samson भी छोड़ेंगे RR का साथ? अंदर की बात आई सामने

    यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने चुनी अपनी CSK की ऑल-टाइम टीम, ड्वेन ब्रावो और ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं दी जगह

    यह भी पढ़ें- R Ashwin ने CSK की वजह से अचानक IPL को कहा अलविदा? दोनों के रिश्तों में क्या आ गई थी खटास?

    comedy show banner
    comedy show banner