Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women's T20 World Cup 2024: टी20 विश्‍व कप के लिए इंग्‍लैंड टीम का एलान, फ्रेया केम्प और बेस हीथ को मिली जगह

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 04:49 PM (IST)

    विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की 3 अक्‍टूबर से शुरुआत होगी। सोमवार को विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का अपडेट शेड्यूल जारी हुआ था। इस बीच कई देश टूर्नामेंट के लिए अपनी स्‍क्वॉड का एलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का एलान किया।

    Hero Image
    इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम का एलान। इमेज- ईसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की 3 अक्‍टूबर से शुरुआत होगी। टूर्नामेंट पहले बांग्‍लादेश में आयोजित होना था, लेकिन हाल ही में इसे यूएई शिफ्ट किया गया। सोमवार को विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का अपडेट शेड्यूल जारी हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच कई देश टूर्नामेंट के लिए अपनी स्‍क्वॉड का एलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का एलान किया। फ्रेया केम्प और बेस हीथ को टीम में शामिल किया गया है।

    इंग्लैंड की महिला टी20 विश्व कप टीम

    हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, नेट साइवर-ब्रंट , लिन्से स्मिथ, डैनी व्याट।

    टीम का नेतृत्‍व करना सम्‍मान की बात

    इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा, "विश्व कप हमेशा एक खिलाड़ी के रूप में शामिल होने के लिए विशेष आयोजन होते हैं। हमने संयुक्त अरब अमीरात की कमान संभालने के लिए जो टीम चुनी है, उससे मैं वास्तव में उत्साहित हूं। विश्‍व कप में दूसरी बार टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है। हम आगे आने वाली चुनौतियों और अवसरों का इंतजार कर रहे हैं।"

    ये भी पढ़ें: ICC Women's T20 World Cup 2024 के वॉर्मअप मैचों का शेड्यूल जारी, भारतीय महिला टीम की इन 2 देशों से होगी भिड़ंत

    आयरलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड की महिला वनडे टीम

    केट क्रॉस (कप्तान), होली आर्मिटेज, हन्ना बेकर, टैमी ब्यूमोंट, जॉर्जिया डेविस, लॉरेन फाइलर, बेस हीथ, फ्रेया केम्प, एम्मा लैम्ब, रयाना मैकडोनाल्ड-गे, पेगे स्कोफील्ड, ब्रायोनी स्मिथ, मैडी विलियर्स, इस्सी वोंग।

    आयरलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड की महिला T20I टीम

    केट क्रॉस (कप्तान), जॉर्जिया एडम्स, होली आर्मिटेज, हन्ना बेकर, टैमी ब्यूमोंट, माहिका गौर, रियाना मैकडोनाल्ड-गे, चेरिस पावेली, पेगे स्कोल्फ़ील्ड, सेरेन स्माले, ब्रायोनी स्मिथ, मैडी विलियर्स, इस्सी वोंग।

    ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान, पहले खिताब के लिए होगी जोर आजमाइश, हरमनप्रीत को मिली कमान