Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड दौरे पर हुए बायो-बबल उल्लंघन मामले में श्रीलंका क्रिकेट ने पैनल गठित किया

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 07:37 PM (IST)

    बायो-बबल उल्लंघन का पता चलने के बाद मेंडिस निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलका को सीरीज के बीच से स्वदेश भेज दिया गया था। कोविड-19 खतरे के कारण खिलाडि़यों के आने-जाने पर प्रतिबंध के बावजूद प्रशंसकों ने मैच हारने के बाद इन तीनों के सड़कों पर घूमने की वीडियो बनाई थी।

    Hero Image
    श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला- फोटो ट्विटर पेज

    कोलंबो, पीटीआइ। इंग्लैंड के दौरे पर बायो बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बाकी खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालने के लिए श्रीलंका के खिलाड़ियों के खिलाफ एक पैन गठित की गई है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हाल में इंग्लैंड दौर पर कुशल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलका के बायो-बबल का उल्लंघन करने की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस उल्लंघन का पता चलने के बाद इन तीनों को सीरीज के बीच से स्वदेश भेज दिया गया था। कोविड-19 खतरे के कारण खिलाडि़यों के आने-जाने पर प्रतिबंध के बावजूद प्रशंसकों ने मैच हारने के बाद इन तीनों के सड़कों पर घूमने की वीडियो बनाई थी। एसएलसी के जांच पैनल में न्यायमूर्ति निमल दसानायक (श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश), पंदुका कीर्तिनंदा (अधिवक्ता), असेला रेकावा (अधिवक्ता), उचिता विक्रमसिंघे (अधिवक्ता) और मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एमआरवी डि जोयसा शामिल हैं।

    श्रीलंकाई क्रिकेट पिछले काफी समय से मैदान के अंदर और बाहर खराब समय से गुजर रहा है। खिलाडि़यों और एसएलसी के बीच राष्ट्रीय अनुबंधों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और बोर्ड का कहना है कि इस समय इसकी जरूरत नहीं थी। बुधवार को 30 में से 29 खिलाडि़यों ने भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के लिए दौरा अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। सीनियर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने कथित तौर पर अनुबंध से इन्कार कर दिया और वह संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे पर बारिश के कारण रद एक मैच के अलावा सभी मुकाबले गंवा दिए थे।

    भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले खबर आई है कि श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। गुरुवार को उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद से काफी हंगामा मच गया। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है लेकिन मीडिया में यह खबर आ चुकी है।