Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरलैंड के सामने वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड की बुरी गत, 43 रन पर गिरे इतने विकेट

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jul 2019 04:55 PM (IST)

    England vs Ireland Lords Test वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड लॉर्ड्स के मैदान पर आयरलैंड के सामने मामूली टीम की तरह नज़र आ रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आयरलैंड के सामने वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड की बुरी गत, 43 रन पर गिरे इतने विकेट

    नई दिल्ली, जेएनएन। England vs Ireland Lords Test: 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप विजेता बनी थी। इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। मेजबान इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप के 12वें सीजन के फाइनल में न्यूजीलैंड को बाउंड्री काउंट के आधार पर हराकर खिताब जीता था, लेकिन इसके 10 दिन के भीतर इंग्लैंड की हालत आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने पतली नज़र आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के वार्मअप मैच की तरह देख रही थी, लेकिन आयरलैंड की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को लॉर्ड्स के मैदान पर मामूली टीम की तरह खेलने पर मजबूर कर दिया है। 

    इंग्लैंड बनाम आयरलैंड टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलने उतरे जेसन रॉय 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लगा और 13 ओवर का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। 

    खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 43 रन बनाए हैं। जेसन रॉय, रोरी बर्न्स, जो डेनली, कप्तान जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो और क्रिस वोक्स आउट हो गए हैं। इनमें से सिर्फ जो डेनली(23 रन) दहाई का आंकड़ा पार कर पाए हैं, जबकि 3 बल्लेबाज तो गोल्डन डक का शिकार हो गए। 

    आयरलैंड की ओर से स्विंग बॉलिंग देखने को मिली। आयरिश टीम की तरफ से इन 7 विकेटों में से 5 विकेट टिम मुर्टाग और 2 विकेट मार्क अडेर ने हासिल किए हैं। टिम मुर्टाग का टेस्ट क्रिकेट में ये पहला फाइव विकेट हॉल है। टिम मुर्तग स्विंग की वजह से इंग्लिश बैट्समैन को परेशान करते नज़र आ रहे हैं।