Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL छोड़कर अन्य टी-20 लीग नहीं खेल पाएंगे इंग्लिश क्रिकेटर, ईसीबी को सता रहा इस बात का डर

    Updated: Wed, 02 Oct 2024 08:30 AM (IST)

    इंग्‍लैंड के खिलाड़‍ियों पर आईपीएल छोड़कर दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने पर प्रतिबंध लग सकता है। ईसीबी घरेलू क्रिकेट को बचाने के तरीकों पर विचार कर रहा है और माना जा रहा है कि वह आईपीएल छोड़कर बाकी लीग में अपने खिलाड़‍ियों को खेलने की अनुमति नहीं देगा। बोर्ड अपने खिलाड़‍ियों पर सख्‍ती अपनाने की योजना बना रहा है।

    Hero Image
    इंग्लिश क्रिकेटर्स पर दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने पर प्रतिबंध लग सकता है

    जेएनएन, नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) आईपीएल छोड़कर दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, ईसीबी को डर है कि उसके खिलाड़ी बड़े पैमाने पर फ्रेंचाइजियों के लिए घरेलू क्रिकेट को छोड़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईसीबी घरेलू क्रिकेट को बचाने के तरीकों पर विचार कर रहा है और माना जा रहा है कि वह आईपीएल छोड़कर बाकी लीग में अपने खिलाड़‍ियों को खेलने की अनुमति नहीं देगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि काउंटियों का मानना है कि खिलाड़ी इंग्लिश घरेलू खेलों को बैकअप के रूप में देख रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: हैरी ब्रूक ने पहला शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को हिलाया, वन-डे क्रिकेट में कर डाला बड़ा कारनामा

    उन्हें लगता है कि खिलाड़ी पूरे साल अपने क्लब की ट्रेनिंग और मेडिकल सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अन्य लीग में खेलने के लिए घरेलू मैचों को छोड़ देते हैं। ऐसे में ईसीबी ऐसे खिलाड़‍ियों पर सख्ती अपनाने की योजना बना रहा है।

    पिछले साल इंग्लैंड के 16 खिलाड़ी पीएसएल में खेले थे और इस साल, मेजर लीग क्रिकेट, ग्लोबल टी20 कनाडा, कैरेबियन प्रीमियर लीग और जिंबाब्वे एफ्रो टी-10 का कार्यक्रम भी इंग्लैंड के घरेलू सत्र से टकराया है। ईसीबी इस संबंध में अगले सप्ताह व्यापक नीति जारी कर सकता है।

    यह भी पढ़ें: हैरी ब्रूक ने शतक जड़कर तोड़ा कंगारूओं का घमंड, लगातार 14 जीत के बाद वनडे मैच हारा ऑस्ट्रेलिया

    comedy show banner