Jos Buttler के बाद कौन होगा इंग्लैंड का अगला व्हाइट बॉल कप्तान? रेस में ये कई दिग्गज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया। शुक्रवार को बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी छोड़ने की बात कही। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान आखिरी मैच खेलेंगे। ऐसे में जोस बटलर की जगह इंग्लैंड का वनडे और टी20 कप्तान कौन हो सकता है आइए जानते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के व्हाइट बॉल (वनडे और टी20) कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले शुक्रवार को बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में सभी को बताया।
ऐसे में सवाल उठने लगा है कि जोस बटलर की जगह इंग्लैंड का वनडे और टी20 कप्तान कौन होगा। इस रेस में कई प्लेयर सबसे आगे चल रहे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
Jos Buttler has announced he will step down as England Men's white ball captain.
More details 👇
— England Cricket (@englandcricket) February 28, 2025
फिल सॉल्ट
विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट को इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान सौंपी जा सकती है। वह 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड की कमान संभाल चुके हैं। इस दौरान टीम को 1 में जीत मिली और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा वह कई लीग का हिस्सा भी रहे हैं।
आदिल रशीद
लेग स्पिनर आदिल रशीद भी इंग्लैंड टीम के कप्तान बनने की रेस में हैं। वनडे और टी20 में उनकी गेंदबाजी कमाल की रही है। वह लंबे समय से इस टीम का हिस्सा भी हैं। ब्रेंडन मैकुलम टीम के कोच हैं और वह बड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। आदिल के पास 148 वनडे और 124 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव है।
हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक समय-समय पर इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में वह व्हाइट बॉल की कप्तानी की रेस में बने हुए हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने अब तक 5 वनडे खेले हैं। इस दौरान इंग्लैंड टीम ने 2 मुकाबले जीते हैं और 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हैरी ब्रूक अभी 26 साल के हैं, ऐसे में अगर उन्हें कप्तानी सौंपी जाती है तो वह लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।
जो रूट
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को भी कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। रूट इन दिनों शानदार लय में भी हैं। रूट ने अपने करियर में अब तक 176 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 165 पारियों में उन्होंने 48.04 की औसत और 87.04 की स्ट्राइक रेट से 6822 रन बनाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।