Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के लीजेंड Ian Botham की बाल-बाल बची जान! मगरमच्छों से भरी नदी में गिर पड़े थे; फिर भगवान बनकर पहुंचा जिगरी यार

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 09:59 AM (IST)

    इयान बॉथम के साथ हाल ही में एक भयानक हादसा हुआ। इयान ने खुद खुलासा किया कि उनके एशेज प्रतिद्वंद्वी मर्व ह्यूज ने मगरमच्छ से भरे पानी में गिरने के बाद उन्हें बचाया था। सर बॉथम पिछले हफ्ते डार्विन से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण में मोयले नदी पर बारामुंडी के लिए चार दिवसीय मछली पकड़ने की यात्रा पर थे जब वह पानी में गिर गए।

    Hero Image
    Ian Botham की बाल-बाल बची जान! करीबी दोस्त बना भगवान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ian Botham: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम (Ian Botham) की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है।

    सॉमरसेट से खेल की शुरुआत करते हुए इयान ने इंग्लैंड की टीम में एंट्री की और फिर उन्होंने अपने खेल से पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई। इयान को भले ही क्रिकेट से संन्यास लिए हुए काफी वक्त हो गया हो, लेकिन बतौर कमेंटेटर उन्होंने काफी काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदान पर इयान जितना आक्रामक नजर आते थे, उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ में काफी चिल रहते हैं। अक्सर उन्हें अपने करीबी दोस्तों से मुलाकात करते हुए या फिर नदी किनारे मच्छी पकड़ते हुए देखा जाता है। वह अपने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।

    हाल ही में इयान बॉथम के साथ सांस रोक देने वाली घटना घटी। उस घटना मे इयान की जान भी जा सकती थी, लेकिन उनके करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मर्व ह्यूज ने उनकी जान बचाई।

    Ian Botham की बाल-बाल बची जान! करीबी दोस्त बना भगवान

    दरअसल, इंग्लैंड के प्रसिद्ध सर इयान बॉथम ऑस्ट्रेलिया में मगरमच्छों से भरी नदी में गिरने से बच गए हैं। बॉथम अपने करीबी दोस्त मर्व ह्यूज के साथ मछली पकड़ने गए थे।

    यह घटना जब हुई जब वह अपने दोस्त मर्व के साथ अपने मुख्य अभियान जहाज की ओर जा रहा था। बॉथम का पैर अचानक रस्सी में फंस गया और वह पानी में गिर गया, लेकिन उनके साथी मर्व ह्यूज (Merv Hughes) ने उन्हें मगरमच्छों और बुल शार्क का शिकार होने से बचाया।

    बॉथम के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे और बाद में उन्होंने बताया कि वह एक भयानक दुर्घटना से बच गए।

    यह भी पढ़ें: जब Ian Botham ने लॉर्ड्स में बल्ले और गेंद से किए थे PAK के चारों खाने चित्त, एक मैच में बनाए थे कई रिकॉर्ड

    रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि दिन के अंत में मगरमच्छों से बच गया। मैं जल्दी ही पानी में गया और बाहर आ गया। बहुत सी आंखें मुझे देखती थीं। मैं सौभाग्य से देख नहीं पाया कि पानी में क्या था। लोग शानदार थे, जिन्होंने बचाव के लिए गुहार लगाई, जिसमें मर्व भी शामिल थे। यह सब बहुत जल्दी हुआ और मैं अब अच्छी तरह हूं।

    बता दें कि बॉथम और ह्यूज मछली पकड़ने में बहुत दिलचस्पी रखते हैं और वे खेलते समय से ही अच्छे दोस्त रहे हैं। गार्जियन से बातचीत करते हुए बॉथम ने कहा कि शूटिंग या गोल्फ से ज्यादा, मछली पकड़ना मेरा सबसे बड़ा जुनून है। मुझे अकेलापन की जरूरत है, और फ्लाई-फिशिंग से मुझे खुशी मिलती है। मैं कभी भी नदी का कोई हिस्सा नहीं छोड़ता था।

    ऐसा रहा इयान बॉथम का क्रिकेट करियर

    इयान बॉथम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में माहिर थे। उनका क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा, जहां उन्होंने पांच बार एक टेस्ट में पांच विकेट लेने और शतक जड़ने का कमाल किया है। वहीं, वह पहले खिलाड़ी रहे थे जिन्होंने एक टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही 10 विकेट लिए थे। यह कारनामा उन्होंने भारत के खिलाफ किया था। इयान ने अपने क्रिकेट करियर में 102 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 5200 रन निकले। 116 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 2113 रन बनाए।