Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    England को लगा करारा झटका, प्रमुख खिलाड़ी Ashes Series के पहले टेस्‍ट में नहीं खेलेगा, ये है वजह

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 12 May 2023 03:59 PM (IST)

    इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन चेटिल हो गए हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी को हैमस्टिंग्र की चोट का सामना करना पड़ा रहा है जिसकी वजह से वो एशेज सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे।

    Hero Image
    इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन की फाइल फोटो।(फोटो सोर्स:एपी)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज (ashes series 2023) के लिए इंग्लैंड टीम ने कमर कस ली है। एशेज की शुरुआत 16 जून से एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन चेटिल हो गए हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी को हैमस्टिंग्र की चोट का सामना करना पड़ा रहा है, जिसकी वजह से वो एशेज सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे।

    हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से इंग्लैंड टीम से हुए ड्रॉप

    कुछ दिनों पहले नॉटिंघमशायर काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन मैच के दौरान हैमस्टिंग्र में चोट लग गई थी। चोटिल होने के बावजूद उन्होंने इस मैच को ड्रा कराने में अपनी टीम की मदद की।

    11 मई को नॉटिंघमशायर कंट्री क्रिकेट कल्ब ने एक संदेश जारी किया था। संदेश के जरिए कल्ब ने कहा कि ओली स्टोन की रिकवरी के लिए मैनेजमेंट प्रयास कर रही है।

    संदेश में लिखा गया,"हम और इंग्लैंड टीम ओली स्टोन की रिकवरी के लिए मेहनत कर रहे हैं ताकि वे जल्द से जल्द इंग्लैंड टीम का हिस्सा बन सकें।"

    बता दें कि कुछ दिनों पहले चोट से जूझ रहे टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं। हालांकि, अभी तक उन्हें किसी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है।