Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड की दो महिला क्रिकेटर्स ने की सगाई, क्रिकेट बोर्ड ने बधाई देकर किया खुलासा

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sat, 12 Oct 2019 02:19 PM (IST)

    इंग्लैंड की टीम के लिए खेलने वाली नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट ने एक दूसरे के रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए सगाई करने का फैसला लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंग्लैंड की दो महिला क्रिकेटर्स ने की सगाई, क्रिकेट बोर्ड ने बधाई देकर किया खुलासा

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों ने आपस में सगाई कर ली है। इंग्लैंड की टीम के लिए खेलने वाली नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट ने एक दूसरे के रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए सगाई करने का फैसला लिया। इन दोनों इंग्लिश क्रिकेटर के रिश्ते में बंधने से बाद से ही सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों रिश्ते में बंधने की लिस्ट में एक और जोड़े का नाम शामिल हो गया है। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट के बाद अब इंग्लैंड टीम की दो खिलाड़ी ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने का फैसला किया।

    नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पेज पर अपनी सगाई की खबर से फैंस को अवगत कराया।

    नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट ने अपने रिश्ते में बंधने की खुशखबरी फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा, हमारे मैग्जीन और वाइन पार्टी का स्वागत करें। मिस्टर एंड मिसेज ब्राइड्समेड

    इंग्लैंड क्रिकेट ने अपनी इस दोनों खिलाड़ियों के इस फैसले से काफी खुश हैं। बोर्ड ने नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट को उनके इस फैसले पर बधाई दी है। बोर्ड ने ट्वीटर पर दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट को बधाई, इन दोनों ने अपने सगाई की घोषणा कर दी है।  

    नताली स्किवर हैं इंग्लैंड की ऑलराउंडर 

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम में नताली स्किवर बतौर ऑलराउंडर खेलती हैं। नताली ने 64 वनडे खेलकर कुल 43 विकेट  हासिल किए हैं जबकि उनके नाम 1781 रन भी हैं। वहीं 65 टी20 इंटरनेशनल में नताली ने 48 विकेट झटके हैं और 1096 रन भी बनाए हैं। नताली ने इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट मैच में 2 विकेट हासिल किए हैं। 

    इंग्लैंड की स्टार गेंदबाज हैं कैथरीन ब्रंट 

    कैथरीन ब्रंट इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाजों में शुमार हैं। उन्होंने 120 वनडे मुकाबले में कुल 148 विकेट चटकाए हैं। 72 टी20 इंटरनेशनल खेल चुकी कैथरीन ब्रंट के नाम 74 विकेट हैं।