Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम का किया एलान, क्रिस वोक्स के साथ इन दो खिलाड़ियों को मिली जगह

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 03:55 PM (IST)

    इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हुई है। वोक्स ने पिछले साल एशेज में इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था। टीम में दो नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। 10 जून को जेम्स एंडरसन सीरीज का पहला और अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेंगे।

    Hero Image
    वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने टीम का किया एलान। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पिछले साल एशेज खेलने वाले क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हुई है। एशेज सीरीज में क्रिस वोक्स ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता था। वोक्स इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाज डिलन पेनिंगटन और बल्लेबाज जेमी स्मिथ को भी शामिल किया है। पेनिंगटन ने अभी तक किसी भी प्रारूप में इंग्लैंड के लिए डेब्यू नहीं किया है। वहीं, स्मिथ ने 2 वनडे मैच खेले हैं। गस एटकिंसन, जिन्होंने ब्रिट्स के लिए 9 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं, भी टीम का हिस्सा हैं। एटकिंसन भारत आए थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

    एंडरसन को यादगार विदाई देना चाहेगा इंग्लैंड

    इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच 10 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मैच जेम्स एंडरसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी मैच भी होगा। ब्रिटिश टीम एंडरसन की विदाई को यादगार बनाना चाहेगी। बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। इस साल भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम को रोहित ब्रिडेग से मुंह की खानी पड़ी थी। भारत में बैजबॉल क्रिकेट पूरी तरह से फेल हो गया था।

    वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम

    बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, (केवल पहला टेस्ट), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, डिलन पेनिंगटन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: हो गया खुलासा! आखिर Rohit Sharma ने क्यों खाई पिच की घास; 13 साल पहले जोकोविच ने किया था ऐसा

    यह भी पढ़ें- T20 WC 2024 Final: जश्न में डूबी टीम इंडिया की यादगार तस्वीरें, जिन्हें सदियों-सदियों तक रखा जाएगा याद