Ashes 2023: पांचवें टेस्ट के लिए ENG ने किया Playing 11 का एलान, James Anderson पर Ben Stokes का भरोसा कायम
Ashes 2023 ENG vs AUS 5th Test इंग्लैंड ने एशेज सीरीज 2023 के पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। इंग्लैंड ने उन्हीं ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी जो चौथे टेस्ट में खेले थे। एशेज सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रही है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशेज सीरीज 2023 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हीं ग्यारह खिलाड़ियों पर अपना भरोसा कायम रखा है, जो चौथे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे थे। सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए इंग्लिश टीम हर हाल में इस मुकाबले में जीत चाहिए होगी।
इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान
इंग्लैंड ने बतौर सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्राउली की जोड़ी पर एकबार फिर विश्वास दिखाया है। क्राउली का प्रदर्शन पिछले टेस्ट मैच में बेहद उम्दा रहा था और उन्होंने पहली पारी में 189 रन की पारी खेली थी। वहीं, चौथे टेस्ट मैच में नंबर तीन पर बैटिंग करने वाले मोईन अली को भी टीम में शामिल किया गया है। नंबर चार की अहम पोजीशन की जिम्मेदारी एकबार फिर जो रूट के कंधों पर होगी।
रूट का बल्ला लास्ट टेस्ट में खूब चला था और उन्होंने 84 रन की दमदार पारी खेली थी। चौथे टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले हैरी ब्रूक भी टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। वहीं, 99 रन की धांसू पारी खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे।
📋 We've announced our team for the fifth Ashes Test match at the Oval 👇#EnglandCricket | #Ashes
— England Cricket (@englandcricket) July 26, 2023
एंडरसन पर भरोसा कायम
एशेज सीरीज 2023 में गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाने वाले जेम्स एंडरसन पांचवां टेस्ट भी खेलते हुए नजर आएंगे। कप्तान बेन स्टोक्स ने एंडरसन पर अपना भरोसा कायम रखा है। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और मार्क वुड उनका साथ देते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी एशेज ट्रॉफी
एशेज सीरीज की ट्रॉफी इस बार भी ऑस्ट्रेलिया टीम के पास ही रहेगी। कंगारू टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट को 2 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरे टेस्ट में टीम ने 43 रन से बाजी मारी थी। सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लिश टीम ने कमबैक करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि, चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड मजबूत स्थिति में थी, लेकिन बारिश ने टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।