एक युग का अंत? इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए किया टीम का एलान, बेन स्टोक्स सहित 9 खिलाड़ियों को कर दिया बाहर
इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के लीग चरण के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को 93 रन के विशाल अंतर से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई किया। थ्री लायंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2023 में सीमित ओवर सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के लिए सीमित ओवर सीरीज के लिए टीम का एलान किया। इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप स्क्वाड के 9 खिलाड़ियों को इस टीम से बाहर कर दिया।
इंग्लैंड ने शनिवार को पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में 93 रन से मात दी। इसके अगले 12 घंटे के अंदर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम की घोषणा हुई।
वर्ल्ड कप स्क्वाड के 9 सदस्य डेविड विली (संन्यास), बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। जोस बटलर, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन वो छह खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में जगह मिली है।
यह भी पढ़ें: 'हम भविष्य में गलतियों को ना...' जोस बटलर ने जीत के बाद टीम को किया मोटिवेट, विली के लिए कही बड़ी बात
कारण नहीं पता
इंग्लैंड क्रिकेट ने आधिकारिक रूप से कारण नहीं बताया है कि इतने खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना गया है। ऐसी जानकारी दी गई कि कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया क्योंकि पहला मैच 3 दिसंबर को हाना है और वर्ल्ड कप के बाद 20 दिन से भी कम समय बचा है।
We've announced our squads for our upcoming tour of the Caribbean 👇
— England Cricket (@englandcricket) November 12, 2023
एक युग का अंत
बता दें कि इंग्लैंड ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की। डेविड मलान का चयन इसमें भी नहीं हुआ। मोइन अली को जगह जरूर मिली है। मोइन अली ने साथ ही संकेत दिए कि इस अभियान के बाद शायद एक युग का अंत दिखे।
मैं आगे आने वाले समय को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि कई अच्छे खिलाड़ी खिलाड़ियों के बारे में हमें पता है कि वो आने वाले हैं। अगले वर्ल्ड कप से पहले चार साल का समय बचा है और कुछ भी अच्छा हो सकता है। 2015 में हमारा वर्ल्ड कप अभियान खराब था और हमने दोबारा शुरुआत की। हमने लगभग दोबारा शुरुआत की और यह आगे चलकर उत्साहजनक समय हो सकता है।
इंग्लैंड का वनडे स्क्वाड - जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल सॉल्ट, जोश टंग और जॉन टर्नर।
इंग्लैंड का टी20 इंटरनेशनल स्क्वाड - जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, टायमल मिल्स, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, रीस टॉपली, जॉन टर्नर और क्रिस वोक्स।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।