Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs ENG: पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम घोषित, बेन स्टोक्स और जैक लीच की हुई वापसी

    Updated: Tue, 10 Sep 2024 08:36 PM (IST)

    इंग्लैंड ने मंगलवार 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की। चोट के चलते बाहर चल रहे कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं। इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टीम का एलान किया है। यह टेस्ट सीरीज अक्टूबर में खेली जाएगी। टीम में जोश हल को बरकरार रखा गया है।

    Hero Image
    बेन स्टोक्स की हुई टेस्ट टीम में वापसी। फोटो- रायटर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाया है। हैमस्ट्रिंग की वजह से बेन स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, वह अब अक्टूबर में शान मसूद की टीम के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफ स्पिनर जैक लीच ने भी चोट से लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। लीच को भारत के खिलाफ हैदराबाद में पहले टेस्ट में घुटने में चोट लग गई थी। स्पिनर को हैदराबाद में पहले टेस्ट में फील्डिंग करते समय मैदान पर गेंद लगने से चोट लगी थी। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले जोश हल को भी टीम में बरकरार रखा गया है।

    सात तेज गेंदबाजों को मिली जगह

    इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे में अपने साथ 7 तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है। टीम में चार स्पिनर्स भी शामिल हैं, जिसमें रेहान अहमद के रूप में एक विशेषज्ञ लेग स्पिनर भी शामिल हैं।

    पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टेस्ट की टीम

    बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स

    यह भी पढे़ं- ENG vs AUS: इंग्लैंड ने पहले टी20I मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का किया एलान, तीन खिलाड़ियों को मिला डेब्यू करने का मौका

    यह भी पढे़ं- Gus Atkinson: 26 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर ने जड़ा टेस्ट में अपना पहला शतक, लॉर्ड्स में बैट-बल्ले दोनों से बिखेरी चमक

    comedy show banner
    comedy show banner