Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs ENG: हारे तो खेल खत्म, चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से; इंग्लिश टीम में कॉर्स की जगह रेहान

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 10:38 PM (IST)

    लाहौर की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है जिसकी झलक आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में देखने को मिली थी। ऐसे में एक बार फिर रनों की बारिश की संभावना की जा सकती है। साथ ही ओस आने के बाद गेंदबाजों के लिए और भी मुश्किल हो सकती है। लिहाजा टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना ही चाहेगी। हालांकि आसामान पर बादल छाए रहने की उम्मीद है।

    Hero Image
    इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा नॉक आउट मैच। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहले मुकाबले में 350 रन बनाने के बावजूद हार का मुंह देखने वाली इंग्लैंड का सामना बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान से होगा। दोनों ही टीमों के लिए ट्रॉफी की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी है और जो टीम हारेगी उसका खेल खत्म हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान को पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने हराया था। ग्रुप-ए से जहां भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है तो ग्रुप-बी में सभी चार टीमों की आशाएं जीवित हैं। इंग्लिश टीम के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला इतना भी आसान नहीं होगा।

    क्योंकि, अंतिम बार जब वनडे में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो जीत का सेहरा अफगानिस्तान के सिर बंधा था। 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

    गेंदबाजी बनी इंग्लैंड की चिंता

    इंग्लैंड के आरंभिक बल्लेबाज बेन डकेट ने पिछले मैच में चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया था और इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने भी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन ये रिकार्ड कुछ ही घंटे तक रहा क्योंकि मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज के रहते हुए भी इंग्लैंड की टीम रनों के पहाड़ की रक्षा नहीं कर सकी थी।

    तेज गेंदबाज ब्राइडन कॉर्स भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, कॉर्स की जगह लेग स्पिनर रेहान अहमद को दल में जोड़ा गया है। वहीं, अफगानिस्तान परेशानी ये है कि अगर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की आरंभिक जोड़ी चल जाती है तो ये टीम बिल्कुल अलग लगती है, लेकिन इस जोड़ी को जल्दी तोड़ दिया गया तो फिर अफगानिस्तान का मध्यक्रम बिखर जाता है।

    दोनों टीमों के स्क्वाड

    अफगानिस्तान:- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खारोटी, नूर अहमद, फजलहक फरूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।

    इंग्लैंड:- जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टाम बेंटन, हैरी ब्रूक, रेहान अहमद, बेन डकेट, जैमी ओवर्टन, जैमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

    यह भी पढे़ं- AFG Vs ENG Pitch And Weather Report: लाहौर में बादल छाए रहने की उम्मीद, मौसम रहा साफ तो बरसेंगे रन