Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs SCO Playing 11: इन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है इंग्लैंड-स्कॉटलैंड की टीम, देखिए संभावित प्लेइंग-11

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 09:00 AM (IST)

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 का छठा मुकाबला इंग्लैंड (ENG) और स्कॉटलैंड (SCO) के बीच 4 जून को खेला जाएगा। यह मुकाबला केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला जाएगा। इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे जबकि स्कॉलैंड की तरफ से रिची बेरिंगटन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड ने चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जिसमें इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की।

    Hero Image
    ENG vs SCO Playing 11 Predicted: इंग्लैंड-स्कॉटलैंड की टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का छठा मुकाबला इंग्लैंड (ENG) और स्कॉटलैंड (SCO) के बीच 4 जून को खेला जाएगा। यह मुकाबला केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला जाएगा। इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे, जबकि स्कॉलैंड की तरफ से रिची बेरिंगटन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड ने चार मैचों की टी20 सीरीज खेली, जिसमें इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉटलैंड की टीम टूर्नामेंट से पहले आयरलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलते हुए नजर आई थी। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर कदम रखेगी। ऐसे में इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड की टीमें किन ग्यारह खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका दे सकती है, आइए जानते हैं।

    ENG vs SCO Playing 11 Predicted: इंग्लैंड-स्कॉटलैंड की टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, विल जैक, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

    स्कॉटलैंड- रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, ओली हेयर्स, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, मार्क वाट।

    यह भी पढ़ें: SA vs SL: श्रीलंका से ऐसी उम्मीद नहीं थी! पहले ही मैच में टेक दिए घुटने, बना दिया शर्मानाक रिकॉर्ड, वो किया जो अभी तक नहीं हुआ

    ENG vs SCO Head-to-Head Record: इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की टीमों का टी20 फॉर्मेट में अभी तक आमना-सामना नहीं हुआ है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच 5 मुकाबलों खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 3 मैच जीते हैं जबकि स्कॉटलैंड को 1 बार जीत नसीब मिली, जबकि 1 मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ।

    यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के विजेता पर होगी पैसों की बारिश, आईसीसी ने किया प्राइज मनी का एलान, लिया ऐतिहासिक फैसला