ENG Vs SCO Highlights T20 World Cup: बारिश बनी 'विलेन', स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक
बारिश ने इस मैच में काफी परेशान किया। स्कॉटलैंड की पारी के दौरान बारिश आई जिसके कारण काफी समय बर्बाद हुआ। स्कॉटलैंड की पारी जब खत्म हुई उसके बाद फिर बारिश आ गई। इसके बाद आगे का मैच नहीं हो सका और अंपायर्स ने मुकाबला रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्कॉटलैंड ने बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए हैं। स्कॉटलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने अच्छी शुरुआत की और इंग्लैंड को शुरुआती सफलता हासिल नहीं करने दी। जॉर्ज मुन्से और मिचेल जोंस ने खुलकर आराम से बल्लेबाजी की। लेकिन 6.1 ओवरों में बारिश आ गई थी और फिर काफी देर दक मैच रुका रहा। बारिश रुकने के बाद मैच किसी तरह शुरू किया गया है और ओवरों की कटौती की गई। मैच 10 ओवर प्रति पारी कर दिया गया।
बारिश के बाद मैच शुरू होते ही मुंसे और जोंस ने तेजी से रन बनाए। आदिल रशीद द्वारा फेंके गए आठवें ओवर में इन दोनों ने कुल 18 रन लिए। दोनों ने तेजी से रन बनाने जारी रखे और 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 90 रन बनाए। डकवर्थ लुइस निमय के हिसाब से इंग्लैंड को 10 ओवरों में 109 रन बनाने हैं। स्कॉटलैंड की पारी के बाद बारिश एक बार फिर से आ गई है। इसके बाद आगे का मैच नहीं हो सका और अंपायर्स ने मुकाबला रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।
स्कॉटलैंड की पारी के 10 ओवर के बाद एक बार फिर बारिश आ गई और आगे का मुकाबला खेला नहीं जा सका। अंपायर्स ने कुछ समय के बाद मैच रद्द करने की घोषणा की। स्कॉटलैंड और इंग्लैंड दोनों को एक-एक अंक मिला।
स्कॉटलैंट की पारी के बाद एक बार फिर बारिश आ गई है। अब देखना होगा कि मैच का क्या नतीजा निकलता है।
स्कॉटलैंड की पारी खत्म हो गई है। बारिश से बाधित मैच में स्कॉटलैंड ने 10 ओवरों में 90 रन बनाए। हैं। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से इंग्लैंड को अब 109 रन बनाने होंगे।
बारिश रुक गई है और मैच शुरू हो गया है। ओवरों में कटौती की गई है और ये मैच 10 ओवर प्रति पारी कर दिया गया है।
ब्रिजटाउन मे ंबारिश जारी है और अब ओवरों की कटौती तय है। अब देखना ये होगा कि ये मैच कितने ओवरों का हो पाता है या होता भी है कि नहीं।
ब्रिजटाउन में बारिश नहीं रुक रही है और लगातार जारी है। अब ओवरों की कटौती करने का समय पास आता दिख रहा है।
मैच में एक बार फिर बारिश आ गई है और इसी कारण मैच रुक गया है। मैदान पर कवर्स मौजूद हैं। बारिश जब आई तब स्कॉटलैंड का स्कोर 6.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 51 रन था।
स्कॉटलैंड ने बेहतरीन शुरुआत की है और इंग्लैंड को शुरुआती सफलता हासिल नहीं करने दी है।सातवें ओवर में स्कॉटलैंड के 50 रन पूरे हुए।
बारिश के बाद मैच शुरू हो गया है। स्कॉटलैंड को सधी हुई शुरुआत मिली है। चार ओवरों के बाद टीम का स्कोर 28 रन है वो भी बिना किसी नुकसान है।
बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है। टॉस के बाद बारिश आ गई और इसके कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो सका
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद
स्कॉटलैंड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, मैट क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील, क्रिस सोल, ब्रैड करी
स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज अपने अभियान की शुरुआत कर रही है। इस टीम का सामना पहले मैच में स्कॉटलैंड से है। इंग्लैंड को पूरी उम्मीद होगी कि वह जीत के साथ शुरुआत करे लेकिन वह स्कॉटलैंड को हल्के में नहीं ले सकती।