ENG vs NZ Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड आइसीसी कोड आफ कंडक्ट के उल्लंघन के पाए गए दोषी
ENG vs NZ Test इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को आइसीसी कोड आफ कंडक्ट का दोषी पाया गया है। उन्होंने मैच के दौरान डेरिल मिचेल की तरफ खतरनाक ढंग से गेंद फेंकी थी।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को आइसीसी कोड आफ कंडक्ट के लेवल 1 का दोषी पाया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे 3 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में ब्राड द्वारा इस कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन किया गया। ब्राड आर्टिकल 2.9 के उल्लंघन के दोषी पाए गए थे। जिसके तहत किसी खिलाड़ी द्वारा जानबूझ कर किसी अन्य खिलाड़ी की तरफ खतरनाक तरीके से गेंद फेंकी जाती है।
इसके एवज में उस खिलाड़ी के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक प्वाइंट की कमी कर दी जाती है। इतना ही नहीं यदि 24 महीनें के भीतर उस खिलाड़ी द्वारा इस अपराध को दोहराया जाता है तो डिमेरिट प्वाइंट में इजाफा किया जाता है।
तीसरे मैच के दौरान हुई घटना
यह घटना न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 89वें ओवर के दौरान घटी जब स्टुअर्ट ब्राड फॉलोथ्रू पर गेंद को रोकने के बाद डेरिल मिचेल की तरफ फेंक दिया। उस वक्त बल्लेबाज क्रीज के भीतर थे और रन लेने का प्रयास भी नहीं कर रहे थे।
ब्राड ने अपनी गलती मान ली है और आइसीसी एलीट पेनल के मैच रेफरी डेविड बून का फैसला ही इसमें सर्वमान्य होगा। इसलिए इसमें कोई औपचारिक सुनवाई की जरुरत नहीं है। लेवल 1 के उल्लंघन में न्यूनतम सजा के तौर पर खिलाड़ी को फटकार लगाकर छोड़ दिया जाता है जबकि बड़ी सजा के रूप में मैच का 50 फिसदी जुर्माना लगाया जाता है और 1 और 2 डिमेरिट प्वाइंट दिए जाते हैं।
मैच की बात करें तो इंग्लैंड के सामने 296 रनों का लक्ष्य था और टीम को 17 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। एलेक्स लीच 9 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। उसके बाद आली पोप जो रूट ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रन जोड़े और इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी। बाद में रूट के साथ जानी बेयरस्टो ने 44 गेंदों पर 71 रन की विस्फोटक पारी खेल कर इंग्लैंड को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।