ENG vs NZ Test: तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा झटका, काइल जैमिसन और फ्लेचर चोट के कारण हुए बाहर
ENG vs NZ Test इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड की टीम को झटका लगा है। दरअसल तेज गेंदबाज काइल जैमिसन और कैम फ्लेचर इंजरी के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जेमिसन की जगह ब्लेअर टिकनर को शामिल किया गया है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही न्यूजीलैंड की टीम को एक और झटका लगा है। दरअसल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन और विकेटकीपर कैम फ्लेचर तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। 27 साल के जैमिसन को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करने के दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद वो मैच में गेंदबाजी करते नजर नहीं आए थे। बाद में एमआरई स्कैन के बाद पता चला कि उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट है जबकि फ्लेचर हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
अब वो घर वापसी के लिए तैयार हैं। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि वो सितंबर या अक्टूबर में खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे। न्यूजीलैंड ने रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्लेयर टिकनर को शामिल कर लिया है जो शुरुआती दौरे के मैचों के लिए इंग्लैंड में मौजूद थे। वो अगले सप्ताह लीड्स में तीसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे जबकि डेन क्लेवर को उनके पहले टेस्ट के लिए बुलावा आ गया है।
उन्हें फ्लेचर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया गया है। फ्लेचर को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। उनके बारे में भी कहा जा रहा है कि वापसी में उन्हें 6-8 हफ्तों का वक्त लगेगा।
Injury update ahead of the 3rd Test against England at Headingley
🏏
READ MORE | https://t.co/to34YTHRzy#ENGvNZ
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 14, 2022

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।