Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs NZ Test: इंग्लैंड को लगा झटका, बेन फोक्स कोरोना पोजिटिव होने के कारण हुए हेडिंग्ले टेस्ट से बाहर

    ENG vs NZ Test इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के बीच इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम का विकेटकीपर बललेबाज कोरोना पोजिटिव होने के कारण टेस्ट मैच के बाकी बचे दो दिन में हिस्सा नहीं ले पाएगा।

    By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sun, 26 Jun 2022 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    ENG vs NZ Test: विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फाक्स कोरोना पोजिटिव (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के दौरान इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं जिसका मतलब है कि वह हेडिंग्ले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मैच के तीसरे दिन फाक्स ने विकेटकीपिंग भी नहीं की थी। हालांकि उस वक्त टीम की तरफ से कहा गया था कि उनकी पीठ में अकड़न थी। लेकिन शाम को मेडिकल टीम द्वारा किए गए जांच में पाया गया कि वह कोरोना पोजिटिव हैं जिसके बाद वह इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद ईसीबी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि "इंग्लैंड टीम में उनकी वापसी को लेकर जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। हालांकि, उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ शुक्रवार से एजबेस्टन में शुरू होने वाले टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे।  

    रिप्लेसमेंट के तौर पर सैम बिलिंग्स

    इंग्लैंड टीम ने फाक्स के रिप्लेसमेंट को तौर पर केंट के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का नाम आइसीसी के अप्रूवल के लिए भेज दिया है जिसके बाद वो चौथे दिन टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल हो सकेंगे। मैच के तीसरे दिन जानी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपिंग की थी।

    मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की पहली पारी 329 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने जानी बेयरस्टो के शानदार 162 रनों की पारी के दम पर 360 रन बनाए थे। एक वक्त इंग्लैंड की टीम 55 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल परिस्थितियों में थी लेकिन बेयरस्टो और जेमी ओवरटन ने टीम को पहली पारी की आधार पर 31 रनों की महत्वपूर्ण बढत दिला दी। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 4 जबकि टिम साउदी ने 3 विकेट चटकाए थे।