Eng vs NZ मुकाबले की पूरी जानकारी, कब और कहां खेला जाएगा मैच, यहां देख सकते हैं लाइव
इंग्लैंड बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टी20 मैचों की मेजबानी करने जा रहा है। पहला मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था जहां उन्हें सीरीज गंवानी पड़ी थी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलने के बाद इस सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Eng vs NZ live streaming and telecast: इंग्लैंड बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टी20 मैचों की मेजबानी करने जा रहा है। पहला मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा। इंग्लैंड की नजर इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप पर है। जोस बटलर की कीवी खिलाड़ियों के खिलाफ यह कड़ी परीक्षा होगी।
वर्ल्ड कप पर टीम की नजरें-
दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2023 से पहले यह आखिरी वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में जीत से दोनों टीमें अपने वर्ल्ड कप की रणनीति तैयार करेंगी। इसके बाद 2024 में होने वाले विश्व कप पर भी टीमों की नजरें होंगी।
टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगी टीमें-
इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टी20 और वनडे मैच खेलने जा रहा है। इंग्लैंड ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था, जहां उन्हें सीरीज गंवानी पड़ी थी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलने के बाद इस सीरीज में आ रही है, जहां उन्होंने 2-1 से सीरीज में जीत हासिल की थी।
न्यूजीलैंड की हार बनी चर्चा का विषय-
अमीरात के खिलाफ पूरी सीरीज के एक मैच में न्यूजीलैंड की हार मुख्य चर्चा का विषय थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच सीरीज को लेकर कई सवाल हैं, जिनका दर्शक जवाब ढूंढ रहे होंगे। तो आइए हम आपको इन सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।
कहा और कब होगा पहला मुकाबला-
जैसे कि इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा? दोनों टीमों के बीच पहला मैच बुधवार 30 अगस्त यानी आज खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी चेस्टर-ले-स्ट्रीट का ऐतिहासिक रिवरसाइड स्टेडियम करने जा रहा है। भारतीय समय के अनुसार मैच रात 10:30 बजे शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच-
ऐसे में दर्शकों के मन में एक और सवाल होगा कि वे मैच का प्रसारण कहां देख सकेंगे तो इस मैच का लाइव टेलिकास्ट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर सोनी लिव पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।