Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इतिहास बनाने की दहलीज पर खड़े हैं KL Rahul, मैनचेस्टर में एक साथ 2 खास उपलब्धियां करेंगे हासिल

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:08 PM (IST)

    केएल राहुल अपने करियर में 2 प्रमुख उपलब्धियां हासिल करने की दहलीज पर खड़े हैं। जब भारत 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के साथ चौथे टेस्ट मैच में भिड़ेगा तो राहुल ये दोनों उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। एक के लिए उन्हें 60 रन चाहिए और दूसरे के लिए सिर्फ 19 रनों की आवश्यकता है।

    Hero Image
    मैनचेस्टर में इतिहास रचने के बेहद करीब केएल राहुल। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मैनचेस्टर में 23 जुलाई को जब भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो केएल राहुल के पास खास उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा। केएल राहुल 9000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने से 60 रन पीछे हैं। वहीं, एक टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाने से 19 रन पीछे हैं। मैनचेस्टर में यह दोनों ही उपलब्धियां केएल राहुल हासिल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर केएल राहुल 9000 रन पूरे कर लेते हैं तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 16वें भारतीय मेंस बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुनील गावस्कर, युवराज सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन, दिलीप वेंगसरकर, गौतम गंभीर और कपिल देव जैसे दिग्गज पहले ही यह कारनामा कर चुके हैं।

    8940 रन बना चुके हैं राहुल

    अब तक केएल राहुल ने 218 मैचों में 75.01 की शानदार औसत से 8,940 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अवाला केएल राहुल एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने के कगार पर हैं। यह भारतीय बल्लेबाज किसी एक टेस्ट सीरीज में अपने सर्वोच्च रन बनाने के करीब है।

    हासिल करेंगे एक और बड़ी उपलब्धि

    उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 में आया था, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान 4 मैच में 393 रन बनाए थे। उस सीरीज में उनका औसत 65.50 था, जिसमें बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन था।

    राहुल अब उस आंकड़े को पार करने से सिर्फ 19 रन दूर हैं। मौजूदा सीरीज में वह 42, 137, 2, 55, 100 और 39 रनों के साथ शानदार फॉर्म में हैं। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में 22 रनों की मामूली हार के बाद वापसी की कोशिश में राहुल अपनी टीम को सीरीज बराबर करने में मदद करने के लिए और भी बड़े योगदान देने की कोशिश करेंगे।

    केएल राहुल द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन

    • ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 2017: 4 मैचों में 393 रन
    • भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025: 3 मैच में 375 रन
    • भारत का इंग्लैंड दौरा, 2021-22: 4 मैच में 315 रन
    • भारत बनाम इंग्लैंड, 2018: 5 मैच में 299 रन
    • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2024-25: 5 मैच में 276 रन