Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs BAN Pitch Report: बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले या फिर गेंदबाज लूटेंगे महफिल, टॉस भी निभाएगा अहम रोल

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 07:37 PM (IST)

    आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सातवें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। इंग्लैंड को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराते हुए इस मेगा इवेंट का दमदार आगाज किया है।

    Hero Image
    ENG vs BAN: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सातवें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। इंग्लैंड को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराते हुए इस मेगा इवेंट का दमदार आगाज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी खेलती है धर्मशाला की पिच?

    इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG vs BAN) के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। धर्मशाला के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्के बरसते हैं। हालांकि, पिच से तेज गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है और पिच में बाउंस भी अच्छा रहता है। शुरुआती ओवर्स में फास्ट बॉलर बल्लेबाजों को काफी तंग कर सकते हैं।

    क्या कहते हैं आंकड़े?

    धर्मशाला के इस मैदान पर अब तक कुल 5 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से चार में जीत रनों का पीछा करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, सिर्फ एक मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैदान मारा है। यानी साफ है कि इस ग्राउंड पर चेज करना ज्यादा आसान रहता है। हाईएस्ट टोटल इस मैदान पर 330 का है, जो भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। वहीं, लोएस्ट स्कोर 112 का है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: Virat Kohli की क्लास बैटिंग के दीवाने हुए Gambhir, बोले- युवा प्लेयर्स के लिए मिसाल 'चेज मास्टर'

    पहली जीत की तलाश में उतरेगी इंग्लैंड

    इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी। मार्क वुड काफी महंगे साबित हुए थे, तो स्पिनर्स भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। बल्लेबाजी में भी जो रूट को छोड़कर टीम के बाकी बैटर्स ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया था।