Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs AUS 1st T20I: Travis Head ने सैम करन का निकाला दम, 6 गेंदों में जड़े 30 रन; देखें VIDEO

    Travis Head 30 runs in Sam Curran over ऑस्ट्रेल‍िया और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन में 11 सितंबर को खेले गए पहले टी20I मुकाबले में कंगारू टीम को 28 रन से जीत मिली। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टम की जीत के रियल हीरो ट्रेव‍िस हेड रहे जिन्होंने 19 गेंदों पर 50 रन बनाए। वहीं उन्होंने सैम करन के एक ही ओवर में 30 रन कूट डाले।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 12 Sep 2024 10:52 AM (IST)
    Hero Image
    Travis Head ने Sam Curran की कर दी ऐसी पिटाई, रात-भर स्टार को नहीं आई होगी नींद

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 11 सितंबर से हो चुका है, जिसमें पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान टीम को 28 रन से मात दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 4 गेंद बाकी रहते हुए महज 151 रनों पर ऑलआउट हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में कंगारू टीम के रियल हीरो रहे ट्रेविस हेड, जिन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस मैच में ट्रेविस ने इंग्लैंड टीम के गेंदबाज सैम करन की खूब धुनाई की।

    Travis Head ने Sam Curran की कर दी ऐसी पिटाई, रात-भर स्टार को नहीं आई होगी नींद

    दरअसल, ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20I मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग कर हर किसी का दिल जीत लिया है। कंगारू टीम की तरफ से खेलते हुए ओपनर ट्रेविस हेड ने 19 गेंदों पर अपनी फिफ्टी जड़ी। इस मैदान के दौरान हेड ने सैम करन की हालत खराब कर दी।

    यह भी पढ़ें: England vs Australia 1st T20I: Travis head के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज का जीत के साथ किया शंखनाद

    सैम करन कंगारू टीम की पारी का पांचवां ओवर डालने आए थे। इस ओवर में ट्रेविस ने लगातार बाउंडी (4,4,6,6,4) कुल 30 रन कूट डाले। हेड ने सैम करन की ऐसी धुनाई कि जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएंगे। अब ट्रेविस की आक्रामक बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    Travis Head ने रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की

    ट्रेविस हेड ने एक ओवर में 30 रन जड़ने के बाद रिकी पोंटिंग के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस फॉर्मेट में एक ओवर में 30 रन का रिकॉर्ड 2004 में न्यूजीलैंड के डेरिल टफी के खिलाफ बनाया था। पोंटिंग के अलावा आरोन फिंच और मैक्सवेल ने 2014 में यह कारनामा किया था।