Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'खेलना छोड़ दो, संन्‍यास ले लो'; क्रिकेट के मैदान पर पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा ड्रामा- Video

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 11:54 AM (IST)

    महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में विक्की ओस्तवाल एक अजीबोगरीब फील्डिंग गलती से बच गए। कोल्हापुर टस्कर्स ने एक महत्वपूर्ण रन-आउट का मौका खो दिया। इसके बाद  ओस्तवाल ने 74 रन की पारी खेली। रायगढ़ रॉयल्स ने कोल्हापुर टस्कर्स को हराया। रॉयल्स क्वालीफायर 2 में पहुंच गए। अब उनका सामना पुनेरी बप्पा से होगा। 

    Hero Image

    बीच मैदान टकरा गए बल्‍लेबाज। इमेज- एक्‍स

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। क्रिकेट के मैदान से यूं तो आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कोई बल्‍लेबाज बेहतरीन शॉट लगाता नजर आता है तो फील्‍डर उम्‍दा कैच लपकता हुआ। पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें फील्‍डर्स ने नाक कटा दी। उनकी फील्डिंग देखकर यही कहा जा रहा कि ऐसा तो गली क्रिकेट में भी नहीं होता है। ऐसे में इन प्‍लेयर्स को क्रिकेट छोड़कर संन्‍यास ले लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्‍ट्र प्रीमियर लीग का मामला

    मामला महाराष्ट्र की प्रमुख टी20 लीग महाराष्‍ट्र प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट का है। एलिमिनेटर मैच में ऐसी फील्डिंग देखने को मिली। विक्की ओस्तवाल ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में कोल्हापुर टस्कर्स की एक गलती का फायदा उठाकर रायगढ़ रॉयल्स के लिए मैच का रुख बदल दिया। 160 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए ओस्तवाल मुश्किल में फंस गए थे।

    आत्मान पोरे की गेंद पर उन्‍होंने कवर की दिशा में बैक-फुट शॉट लगाया। वह रन लेने के भागे और दूसरा रन चुराने के दौरान अपने साथी खिलाड़ी से टकराकर गिर गए। कोल्हापुर के पास ओस्‍तवाल को रन आउट करने का सुनहरा मौका था। हालांकि, इसके बाद जो मैदान पर हुआ उसकी हर जगह चर्चा हो रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

     

     

    कीपर के हाथ में आया थ्रो

    थ्रो डीप से सीधे कीपर के पास आया, जिसने रन-आउट पूरा करने के बजाय गेंद गेंदबाज की ओर फेंक दी, जबकि ओस्तवाल क्रीज से काफी दूर थे। पोरे ने अचानक गेंद को वापस नहीं लौटाया। कोल्हापुर के फील्डर को लगा कि गेंद को पकड़ने का मौका अभी भी मौजूद है, इसलिए उन्होंने गेंद को पकड़ लिया और स्ट्राइकर एंड की ओर दौड़ पड़े। फिर से खतरे को भांपते हुए ओस्तवाल ने सुरक्षित बचने के लिए दौड़ लगाई। फील्‍डर ने थ्रो किया औश्र वह चूक गया। रॉयल्स के डगआउट में हंसी और राहत की लहर दौड़ गई।

    इस घटना पर फैंस के गजब रिएक्‍शन सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "खेल भावना की खोज"। दूसरे ने मजाक में कहा, "मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी को तुरंत रिटायर हो जाना चाहिए।" यह गलती महंगी साबित हुई। ओस्‍तवाल ने 54 गेंदों पर शानदार 74 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा किया और रायगढ़ रॉयल्स को इस नॉकआउट मुकाबले में जीत दिलाई। इस जीत के साथ रॉयल्स क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर गए, जहां वे ग्रैंड फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए पुनेरी बप्पा से भिड़ेंगे।