Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs BAN: पिता के देहांत के बाद श्रीलंकाई टीम से दोबारा जुड़ा 22 साल का क्रिकेटर, बांग्‍लादेश खेमे में भरा खौफ

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:21 PM (IST)

    Dunith Wellalage श्रीलंकाई ऑलराउंडर दुनीथ वेलालागे शनिवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले के लिए उपलब्‍ध रहेंगे। वेलालागे अपने पिता के देहांत के कारण अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के बाद घर लौट गए थे। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि 22 साल के क्रिकेटर शनिवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।

    Hero Image
    दुनीथ वेलालागे दोबारा श्रीलंकाई टीम से जुड़े (Pic Credit- Sri Lanka Cricket x)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एशिया कप 2025 में शानदार फॉर्म में चल रही श्रीलंकाई टीम की ताकत शनिवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले बढ़ गई। 22 साल के ऑलराउंडर दुनीथ वेलालागे दोबारा टीम से जुड़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि दुनीथ वेलालागे अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के बाद स्‍वदेश लौट गए थे क्‍योंकि उनके पिता सुरंगा (54 साल) का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था।

    युवा को अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के बाद इस दुखद खबर के बारे में जानकारी दी गई थी। वह टीम मैनेजर महिंदा हालांगोड़े के साथ सबसे जल्‍दी उपलब्‍ध फ्लाइट से घर लौट गए थे।

    श्रीलंका क्रिकेट ने क्‍या कहा

    श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को बयान जारी करके कहा, 'श्रीलंकाई टीम यूएई में अपने सुपर-4 चरण के अभियान की शुरुआत बांग्‍लादेश के खिलाफ करेगी। वेलालागे मैच में चयन के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।' बता दें कि बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद श्रीलंकाई टीम 23 सितंबर को पाकिस्‍तान और 26 अगस्‍त को भारत से भिड़ेगी।

    वेलालागे का प्रदर्शन

    बता दें कि अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में दुनीथ वेलालागे ने चार ओवर के अपने स्‍पेल में 49 रन खर्च करके एक विकेट लिया। श्रीलंका ने यह मुकाबला छह विकेट से जीता था।

    कुसल मेंडिस ने बल्‍लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 52 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए थे। वैसे, वेलालागे ने अब तक 31 वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्‍व किया।

    श्रीलंका की स्थिति मजबूत

    बता दें कि श्रीलंका ने मौजूदा एशिया कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका ने अपने तीनों लीग चरण मैच जीतकर सुपर-4 में एंट्री की। लीग मैच में श्रीलंका ने बांग्‍लादेश को एकतरफा अंदाज में 32 गेंदें शेष रहते छह विकेट से मात दी थी।

    यह भी पढ़ें- SL vs AFG मैच के बीच स्टार क्रिकेटर के सिर से उठा पिता का साया, कोच जयसूर्या ने दी दर्दनाक खबर- VIDEO

    यह भी पढ़ें- Asia Cup Points Table: ग्रुप स्‍टेज के सभी मुकाबले खत्‍म, प्‍वाइंट्स टेबल में भारत और इस टीम का जलवा