Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy 2025: कौन हैं Danish Malewar? दलीप ट्रॉफी में मचाया तलहका; ऐतिहासिक दोहरे शतक से 2 रन दूर

    भारत में घरेलू क्रिकेट का आगाज हो गया है। दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन का सामना नार्थ ईस्ट जोन से हो रहा है। पहले दिन सेंट्रल जोन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बीसीसीआई सीईजी ग्राउंड बी पर यह मुकाबला खेला जा रहा है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:46 PM (IST)
    Hero Image
    दानिश मालेवार ऐतिहासिक दोहरे शतक से दो रन दूर। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Danish Malewar Duleep Trophy: दानिश मालेवार और कप्तान रजत पाटीदार की शतकीय पारियों की बदौलत सेंट्रल जोन ने नार्थ ईस्ट जोन पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सेंट्रल जोन ने दो विकेट के नुकसान पर 432 रन बना लिए हैं। दानिश मालेवार 198 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाटीदार 125 रन बनाकर आउट हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदर्भ के लिए खेलने वाले दानिश को दलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन टीम में जगह मिली। अपने पहले ही मैच में दानिश ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल दी। वह दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले विदर्भ के पहले बल्लेबाज बने। वह एक और इतिहास रचने से महज दो रन दूर खड़े हैं।

    198 रन बनाकर नाबाद हैं दानिश

    पहले दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी स्टंपिंग होने से पहले सेंट्रल ज़ोन ने 77 ओवर में 2 विकेट पर 432 रन बनाए थे। पाटीदार के आउट होने के बावजूद मालेवार ने अपना कमाल जारी रखा और दिन का खेल खत्म होने तक 198 रन बनाकर नाबाद रहे। यश राठौड़ 32 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर उनका साथ दे रहे थे।

    कौन हैं दानिश मालेवार

    विदर्भ के नागपुर से आने वाले दानिश मालेवर बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने रहे हैं। उम्र के शुरुआती दिनों में ही उनकी तकनीक और धैर्य ने कोचों और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। उन्हें अपने दमदार प्रदर्शन के चलते कम उम्र में ही विदर्भ की आयु वर्ग टीमों में जगह मिली। उनके प्रदर्शन ने जल्द ही उन्हें रणजी ट्रॉफी टीम तक पहुंचा दिया।

    जनवरी 2020 में उन्होंने विदर्भ के लिए रणजी डेब्यू किया और 21 साल की उम्र तक वे टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी बने गए। दानिश का करियर असली ऊंचाई पर 2024/25 सीजन में पहुंचा। रणजी ट्रॉफी फाइनल 2025 में केरल के खिलाफ उन्होंने 153 और 73 रन बनाए, जिसकी बदौलत विदर्भ ने खिताब जीता।

    रणजी ट्रॉफी में किया था धमाकेदार प्रदर्शन

    इसी सीजन में उन्होंने गुजरात के खिलाफ नागपुर में अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक जड़ा। केरल के खिलाफ फाइनल में एक और नाबाद शतक (138*) लगाया, जब टीम मुश्किल में फंसी थी। बल्लेबाजी ही नहीं, गेंदबाजी में भी उनका कमाल दिखा। मालेवार ने 9 मैच खेले और 52 की औसत से 783 रन बनाए हैं।

    इसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 51 का था। अब तक खेले गए 25 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 1450 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 65 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/48 रहा है।

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025: दानिश मालेवार ने डेब्‍यू मैच में रचा इतिहास, तूफानी शतक जड़कर सेलेक्‍शन के लिए दी दस्‍तक