Duleep Trophy 2023: MS Dhoni ने किया था नजरअंदाज, उसने दलीप ट्रॉफी में मचाया कोहराम, 22 चौके लगाकर ठोका शतक
Duleep Trophy 2023 Dhruv Shorey दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy)के क्वार्टर फाइनल मैच में नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। नॉर्थ जोन की तरफ से पहली पारी ध्रुव शौरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक ठोक दिया है। उनकी इस तूफानी पारी के दम पर नॉर्थ जोन ने पहले दिन के खेल पर 6 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Duleep Trophy 2023 दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy)के क्वार्टर फाइनल मैच में नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। नॉर्थ जोन की तरफ से पहली पारी ध्रुव शौरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक ठोक दिया है।
उनकी इस तूफानी पारी के दम पर नॉर्थ जोन ने पहले दिन के खेल पर 6 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। उनके अलावा निशांत सिंधू ने 113 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए। पहले दिन के खेल खत्म होने तक क्रीज पर निशांक और पुलकित नाराग की जोड़ी मौजूद है।
Duleep Trophy 2023: Dhruv Shorey ने जड़ा तूफानी शतक
दरअसल, ध्रुव शौरी (Dhruv Shorey) ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर हर जगह सुर्खियां बटोर ली है। पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ जोन ने पहली पारी में ध्रुव शौरी की शतकीय पारी के दम पर टीम को मजबूती दी।
प्रशांत चोपड़ा ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की पारी खेली। अंकित कल्सी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। प्रभसिमरन सिंह ने 40 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।
उनके अलावा निशांत सिंधू ने 113 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए। पहले दिन के खेल खत्म होने तक क्रीज पर निशांक और पुलकित नाराग की जोड़ी मौजूद है।
नॉर्थ जोन इस्ट की गेंदबाजी रही कमाल
बता दें कि नॉर्थ इस्ट जोन की गेंदबाजी पहले दिन के खेल तक कमाल की रही। टीम की तरफ से फिरोइजम सिंह और एल किशन सिंघा ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि दीपू संगमा, इमलिवति लेमतुर को एक-एक सफलता मिली।
कभी MS Dhoni ने किया था नजरअंदाज
बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया था। उस वक्त ध्रुव शौरी चर्चा में आए थे। ध्रुव शौरी को हालांकि 2 ही मैच मिले. उन्होंने 2018 सीजन में एक मैच खेला वहीं 2019 में इस खिलाड़ी ने दूसरा मैच खेला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।