Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्रविड़ और वार्न ने की मास्टर ब्लास्टर की तारीफ

    By Edited By:
    Updated: Thu, 22 Nov 2012 09:09 PM (IST)

    बेशक मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर इस समय खराब फार्म से जूझ रहे हों लेकिन फिर भी उनके चाहने वालों की तादाद कभी घटती नहीं दिखती। कभी फैंस की तारीफ तो कभी क्रिकेट के दिग्गजों की तारीफ, कभी देश में सम्मान तो कभी विदेश में। यह सब अब सचिन की जिंदगी का एक आम हिस्सा हो गया है। इसी कड़ी में दो पूर्व दिग्गजों ने मुंबई टेस्ट शुरू होने से पहले अपनी तारीफों के जरिए मास्टर को टानिक देने का काम किया है। यह दो महारथी हैं पूर्व आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न और सचिन के पूर्व टीम के साथी व महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़।

    मुंबई। बेशक मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर इस समय खराब फार्म से जूझ रहे हों लेकिन फिर भी उनके चाहने वालों की तादाद कभी घटती नहीं दिखती। कभी फैंस की तारीफ तो कभी क्रिकेट के दिग्गजों की तारीफ, कभी देश में सम्मान तो कभी विदेश में। यह सब अब सचिन की जिंदगी का एक आम हिस्सा हो गया है। इसी कड़ी में दो पूर्व दिग्गजों ने मुंबई टेस्ट शुरू होने से पहले अपनी तारीफों के जरिए मास्टर को टानिक देने का काम किया है। यह दो महारथी हैं पूर्व आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न और सचिन के पूर्व टीम के साथी व महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्रविड़ ने कहा है कि सचिन ही वह कारण हैं जिसकी वजह से भारत में क्रिकेट का स्तर और लोकप्रियता लगातार बढ़ती देखी गई। उनके मुताबिक मास्टर ब्लास्टर ने देश में तमाम युवाओं को अपने विराट करियर के जरिए क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया है। द्रविड़ ने कहा, बीसीसीआई के सालाना अवार्ड समारोह में सचिन ने कहा कि सुनील गावस्कर से उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। वैसे ही सचिन ने मात्र टीवी के जरिए ही देश के गांव और शहरों में मौजूद करोड़ों युवाओं को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा दी है। द्रविड़ ने यह बात तब कही जब वह एक समारोह में मास्टर ब्लास्टर पर लिखी एक किताब सचिन- बोर्न टू बैट का विमोचन करने पहुंचे थे। द्रविड़ ने कहा कि बेशक उन्होंने सचिन के साथ मिलकर अपने करियर में तकरीबन 6900 रन बनाए हों लेकिन इस साझेदारी में मुझे लोग इतना शायद याद ना रखें जितना कि सचिन को। द्रविड़ ने इस दौरान उस किस्से का भी जिक्र किया जब उन्होंने सचिन को पहली बार मैदान पर खेलते देखा। सचिन उस समय 13 साल के थे और वह कटक में साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच मैच में खेल रहे थे। द्रविड़ के मुताबिक उनको शीर्ष एकादश में जगह नहीं मिली थी इसलिए वह बाहर बैठकर मास्टर की पारी का लुत्फ उठा रहे थे और स्कोरिंग भी कर रहे थे। जब सचिन ने उस पारी में 67 रन मारे तो द्रविड़ ने कलम किनारे रखकर कहा कि सचिन तुम बहुत आगे जाओगे। द्रविड़ ने कहा कि सचिन सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए नहीं बल्कि क्रिकेट के लिए ही जन्में हैं।

    उधर, दूसरी तरफ मुंबई में ही हुए एक दूसरे कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व आस्ट्रेलियाई स्पिनर और सचिन के साथ अच्छी दोस्ती रखने वाले महान स्पिनर शेन वार्न ने भी सचिन की जमकर तारीफ की। सचिन को आर्डर आफ आस्ट्रेलिया का सम्मान दिए जाने को वार्न ने सही ठहराते हुए कहा कि वह इसके हकदार हैं और ऐसे खिलाड़ी को हर देश में सम्मानित होना चाहिए। गौरतलब है कि वार्न के ही पूर्व टीम के साथी मैथ्यू हेडन ने सचिन को आर्डर आफ आस्ट्रेलिया दिए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी लेकिन वार्न ने हेडन की बात को सीधे तौर पर दरकिनार करते हुए कहा कि, अगर हेडन ने ऐसा कहा है तो मैं इस मामले में उसके साथ नहीं हूं क्योंकि मेरा मानना है कि सचिन जैसे खिलाड़ी को हर देश में सम्मानित किया जाना चाहिए। जब मैंने सचिन को वह पुरस्कार लेते देखा तो मुझे अपने देश आस्ट्रेलिया पर गर्व महसूस हुआ। वह एक बेहतरीन क्षण था। उम्मीद है कि अगला नंबर मेरा होगा। वहीं मास्टर ब्लास्टर के संन्यास लेने की बात पर वार्न ने कहा कि यह सचिन का खुद का फैसला होगा और उन्हें तब तक खेलते रहना चाहिए जब तक वह रन बनाते रहें।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर