Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DPL Aution: विराट कोहली के भतीजे और सहवाग के बेटे पर लग सकती है बड़ी बोली, ऑक्शन का मंच तैयार

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के ऑक्शन का मंच तैयार है। युवा खिलाड़ी नीलामी की टेबल पर अपने नाम के आगे सोल्ड लिखे जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार चर्चा में विराट कोहली का 15 वर्षीय भतीजा आर्यवीर कोहली भी है। साथ ही वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे भी ऑक्शन में हिस्सा लेंगे।

    Hero Image
    विराट कोहली का भतीजा और सहवाग के बेटे लेंगे ऑक्शन में हिस्सा। फाइल फोटो

     लोकेश शर्मा, नई दिल्ली। दिल्ली में युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देने के लिए शुरू की गई दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) इन दिनों खेल जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। युवा खिलाड़ी नीलामी की टेबल पर अपने नाम के आगे "सोल्ड" लिखे जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार कई उभरते हुए चेहरे डीपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियांश आर्या और प्रिंस यादव जैसे खिलाड़ियों ने इसी लीग के जरिए आईपीएल में क्रमशः पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में जगह बनाई थी। इस बार 24 वर्षीय सनत सांगवान पर सभी की निगाहें टिकी हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 7 मैचों में 385 रन बनाए हैं। डीडीसीए लीग में वे अब तक 8 शतक जड़ चुके हैं।

    सुमित माथुर पर होंगी सभी की निगाहें

    सुमित माथुर एक प्रभावशाली ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदल सकते हैं। फ्रेंचाइजियों की नजरें उन पर भी होंगी। 22 वर्षीय अर्पित राणा बल्लेबाजी में बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं। गेंदबाजी में रौनक वघेला और हिमांशु चौहान की भी मांग रह सकती है। तेज गेंदबाज आयुष सिंह ने भी डीडीसीए लीग में शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी गति ने बल्लेबाजों को परेशान किया है।

    ये बने हुए हैं चर्चा का विषय

    इस बार चर्चा में विराट कोहली का 15 वर्षीय भतीजा आर्यवीर कोहली भी है, जिसने इतनी कम उम्र में लीग में खेलने का फैसला किया है। साथ ही वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे 15 वर्षीय वेदांत और 17 वर्षीय आर्यवीर सहवाग भी नीलामी में खरीदारों की नजर में रह सकते हैं। नीलामी 5 जुलाई को होगी।

    विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रणव पंत का नाम भी इस बार चर्चा में है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से दिल्ली वापसी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज नितीश राणा पर भी बड़ी बोली लगने की संभावना है। डीपीएल के जरिए युवा खिलाड़ियों को एक नई उड़ान मिलने की पूरी उम्मीद है।

    यह भी पढे़ं- ऋषभ पंत की फिर लगेगी बोली, फ्रेंचाइचियों में मचेगी मार, इन खिलाड़ियों का भी नीलामी में उतरना पक्का

    comedy show banner
    comedy show banner