Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Premier League: इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे ऋषभ पंत, अभी से हो गया तय

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:54 PM (IST)

    दिल्ली प्रीमियर लीग सत्र के लिए ऋषभ पंत पुरानी दिल्ली 6 टीम के साथ बने रहेंगे। हालांकि राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम को देखते हुए वह किसी भी मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं यह एक बड़ा सवाल है। फ्रेंचाइजी ने कहा कि टीम ने आगामी सत्र के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मार्की खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है।

    Hero Image
    दिल्‍ली टीम में ही रहेंगे पंत। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आगामी दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) सत्र के लिए भारत टेस्ट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत पुरानी दिल्ली 6 टीम के साथ बने रहेंगे। हालांकि राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम को देखते हुए वह किसी भी मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है। पंत लीग में पिछले साल शुरुआती चरण में एक मैच खेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रेंचाइजी ने कहा कि टीम ने आगामी सत्र के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 'मार्की' खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है। पंत ने कहा कि डीपीएल से देश में कई खिलाड़ी निकले हैं जैसे दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्य। पुरानी दिल्ली 6 के पिछले साल के शानदार सत्र के बाद इस साल और भी मजबूत होकर लौटने की उम्मीद है।

    2 नई फ्रेंचाइजी शामिल होंगी

    वहीं दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने आधिकारिक तौर पर दिल्ली प्रीमियर लीग में दो नई मेंस फ्रेंचाइजी को शामिल करने की घोषणा की है। इसमें 'आउटर' (बाहरी) दिल्ली और नई दिल्ली फ्रेंचाइजी 2025 सत्र में पदार्पण करेगी, जिससे लीग आठ टीमों की हो जाएगी।

    पंत के बारे में बात करते हुए पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया ने कहा, "ऋषभ पंत न केवल एक विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं, बल्कि पुरानी दिल्ली 6 की धड़कन भी हैं। उनका नेतृत्व, अनुभव और स्वभाव हमें बढ़त देते हैं। हम उनके इर्द-गिर्द एक मजबूत टीम बना रहे हैं और हमें इस साल आगे बढ़ने का पूरा भरोसा है।"

    पंत ने गिनाए कई फायदे

    पंत ने कहा, "DPL युवा प्रतिभाओं को अपनी स्किल दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है। इस लीग के सफल आयोजन का श्रेय रोहन जेटली और डीडीसीए को जाता है। DPL द्वारा उपलब्ध कराए गए अवसरों के माध्यम से देश भर के कई खिलाड़ी उभरे हैं और विकसित हुए हैं। इनमें दिग्वेश राठी, प्रियांश आर्य आदि शामिल हैं।"

    पंत ने कहा, "पुरानी दिल्ली 6 वास्तव में घर जैसा लगता है, जो दिल्ली के फैंस की जीवंत ऊर्जा और जीतने की बेजोड़ भूख से प्रेरित है। पिछले साल एक आशाजनक सीजन के बाद सफल होने का हमारा दृढ़ संकल्प और भी बढ़ गया है। हम इस साल और भी मजबूती से वापसी करने के लिए आशावादी हैं।"

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: एक्‍सीडेंट के बाद क्‍या था ऋषभ पंत का पहला सवाल? इलाज करने वाले डॉक्‍टर ने अब किया खुलासा

    comedy show banner