दो लंबुओं के बीच खड़े होकर Dinesh Karthik ने लिए अपने ही मजे, इंग्लिश खिलाड़ी को भी घसीटा; देखें मजेदार VIDEO
इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी के साथ समाप्त हुई। सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 49 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं इस टेस्ट के साथ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हुआ। संन्यास लेने के कुछ दिनों बाद ही ब्रॉड ने अपने करियर की नई पारी का आगाज कर लिया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी के साथ समाप्त हुई। सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 49 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, इस टेस्ट के साथ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हुआ।
संन्यास लेने के कुछ दिनों बाद ही ब्रॉड ने अपने करियर की नई पारी का आगाज कर लिया। बतौर कमेंटेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी नई जर्नी का आगाज कर लिया।
द हंडर्ड में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 2 शानदार विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम रोल निभाया।
मैच के बाद दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से कमेंटेटर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने खास बातचीत की। इस दौरान दिनेश कार्तिक शाहीन और ब्रॉड के बीच में खड़े हुए नजर आए और इसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर एक मजेदार कमेंट किया है।
Dinesh Karthik ने खुद ही उड़ाया अपने छोटी कद का मजाक, बेन डकेट को भी लपेटा
दरअसल, कामरान अली ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जो द हंडर्ड में मैच के बाद की है। कमेंटेटर्स से शाहीन अफरीदी ने बातचीत की और अपने प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की। इस वीडियो को दिनेश कार्तिक ने रिट्वीट कर मजेदार कमेंट किया। उन्होंने अपने ट्वीट से खुद के ही मजे लिए और इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन डकेट को भी इसमें शामिल किया।
कार्तिक ने लिखा 'मैं तुम्हें महसूस करता हूं BenDuckett1 #heightissues'। कार्तिक का मजाकिया पोस्ट इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के लिए भी रहा, जिनकी लंबाई भी लगभग कार्तिक के बराबर ही है। बता दें कि डकेट की तस्वीरें एशेज के दौरान काफी वायरल हुई थी, जब वह राष्ट्रगान के दौरान सभी खिलाड़ी में छोटे नजर आ रहे थे।
A very candid chat from @iShaheenAfridi alongside @DineshKarthik and the great @StuartBroad8. Shaheen so rightly says about bowling longer spells in Test match cricket makes bowling in shorter formats easier.
☄️🏏💯
📹 Clip courtesy @SkyCricket #TheHundred #CricketX… pic.twitter.com/TwdGTaOrrh
— Kamran Ali (@Kam007_tweet) August 4, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।