Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dinesh Karthik ने खरीदा नया घर, पत्नी के साथ अपने नए आशियाने की तस्वीरें की शेयर; पूर्व में रजनीकांत के रहे चुके हैं पड़ोसी

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 08:00 AM (IST)

    भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाद दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) की तरह उनकी वाइफ भी खेल (स्क्वैश) से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने दीपिका को साल 2015 में अपना हमसफर बनाया था। पहली वाइफ से धोखा मिलने के बाद दिनेश कार्तिक अपनी दूसरी पत्नी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। अक्सर वह अपनी पत्नी दीपिका के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीतते हुए नजर आते हैं।

    Hero Image
    Dinesh Karthik ने खरीदा नया घर, अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें की शेयर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Dinesh Karthik New House Pictures: भारतीय टीम से बाहर चलने के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी सुर्खियों में बने रहते हैं। वह आईपीएल में आरसीबी टीम के लिए मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। वहीं, इस वक्त वह अपना पूरा समय अपने परिवार को देने में व्यस्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दिनेश कार्तिक अपने नए घर का गृह प्रवेश करते हुए नजर आए। इस दौरान उनकी पत्नी दीपिका भी नजर आई। इस कपल ने पूरी विधि-विधान से अपने नए घर में प्रवेश किया। इससे पहले दिनेश कार्तिक मेगा स्टार रजनीकांत के पड़ोसी थे।

    Dinesh Karthik ने खरीदा नया घर, अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें की शेयर

    दरअसल, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाद दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) की तरह उनकी वाइफ भी खेल (स्क्वैश) से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने दीपिका को साल 2015 में अपना हमसफर बनाया था। दीपिका उनकी दूसरी वाइफ हैं। पहली वाइफ से धोखा मिलने के बाद दिनेश कार्तिक अपनी दूसरी पत्नी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। अक्सर वह अपनी पत्नी दीपिका के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीतते हुए नजर आते हैं। 

    यह भी पढ़ें:IND vs ENG: इंग्लैंड ने खोज ली है भारतीय बैटिंग ऑर्डर की सबसे बड़ी कमजोरी, मास्टर प्लान बनाकर भारत पहुंचे हैं Ben Stokes

    इस बीच दिनेश कार्तिक ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह गृह प्रवेश की तस्वीरों को शेयर किया है। कार्तिक ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसके कैप्शन पर लिखा कि यह नई शुरुआत और यादों को ताजा बनाने के लिए।

    Dinesh Karthik का क्रिकेट करियर इस प्रकार

    अगर बात करें दिनेश कार्तिक के क्रिकेट करियर की तो बता दें कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 26 मैचों का सामना करते हुए 1025 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। वनडे में उन्होंने 94 मैच खेले, जिसमें 1752 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं। टी20आई में कार्तिक ने 60 मैच खेलते हुए 686 रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने 242 मैच खेलते हुए 4516 रन बनाए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)