Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यूरेटर विवाद में गौतम गंभीर को मिला भारतीय दिग्‍गज का साथ, मैथ्‍यू हेडन को दिखा दिया आईना

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 04:52 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला द ओवल में खेला गया था। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गभीर और द ओवल के पिच क्‍यूरेटर के बीच कहासुनी हो गई थी। इस बहस के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर मैथ्‍यू हेडन ने गंभीर पर निशाना साधा था। अब उन्‍हें भारतीय दिग्‍गज ने जवाब दिया है।

    Hero Image
    गंभीर और क्‍यूरेटर के बीच हुई थी बहस। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच आखिरी टेस्‍ट मैच द ओवल के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गभीर और द ओवल के पिच क्‍यूरेटर के बीच जोरदार बहस देखने को मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बहस के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर मैथ्‍यू हेडन ने गंभीर पर निशाना साधा था। अब पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने ओवल के पिच क्यूरेटर के साथ हुई बहस के लिए गौतम गंभीर का समर्थन किया है। साथ ही उन्‍होंने हेडन पर निशाना साधा है।

    पिच का निरीक्षण कर रहे थे

    5वें टेस्‍ट से पहले गंभीर सहयोगी स्टाफ के साथ पिच का बारीकी से निरीक्षण कर रहे थे, तभी क्यूरेटर ली फोर्टिस ने पिच के बहुत करीब जाने पर रोक दिया। गंभीर की फोर्टिस के साथ बहस हुई। उन्होंने फोर्टिस को बताया कि वह सिर्फ एक 'ग्राउंड्समैन' हैं। हेडन ने सुझाव दिया कि क्यूरेटर से बात करते समय गंभीर 'बेहतर भाषा का इस्तेमाल कर सकते थे।' हेडन का मानना था कि भारतीय कोच को थोड़ा नर्म मिजाज रखना था।

    वेंगसरकर ने गंभीर का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें मैच से पहले पिच देखने का अधिकार है। भारत दौरे पर आने वाली टीमों के कोच और कप्तान, यहां तक कि उनके मीडिया के लोग भी मैच से पहले पिच का निरीक्षण करते हैं।

    गंभीर को पूरा अधिकार

    वेंगसरकर ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, "भारतीय टीम के हेड कोच होने के नाते गंभीर को पिच को करीब से देखने का पूरा अधिकार था। जब टीमें भारत दौरे पर आती हैं तो कप्तान और कोच ही नहीं बल्कि उनकी पूरी टीम पिच का बारीकी से मुआयना करती है। यहां तक कि उनका मीडिया भी मैच से पहले पिच का मुआयना करता है। उन्हें कोई कुछ नहीं बताता। तो जब हम इंग्लैंड में खेल रहे होते हैं, तो नियम अलग कैसे हो सकते हैं?"

    वेंगसरकर ने हेडन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया के साथ अगर ऐसा होता तो। उन्होंने कहा, "क्या हेडन या कोई भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इसे अच्छी तरह से लेते अगर किसी क्यूरेटर ने उन्हें किसी महत्वपूर्ण मैच से पहले मैदान से दूर रहने के लिए कहा होता? अगर ऐसा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ होता तो वे क्यूरेटर को उसकी जगह दिखाने के लिए सबसे चुनिंदा शब्दों का इस्तेमाल करते।"

    यह भी पढ़ें- 'मैंने ऋषभ पंत से माफी मांगी,' अंग्रेज तेज गेंदबाज का बड़ा खुलासा, भारतीय स्टार ने कहा- मैदान पर फिर मिलेंगे

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant के लिए कोच Gambhir ने तोड़ा नियम, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ड्रेसिंग रूम में कह दी बड़ी बात-VIDEO