Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: दिग्वेश राठी ने DPL 2025 में दी बल्लेबाज को गालियां, फिर मुसीबत में फंसा गेंदबाज

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:03 PM (IST)

    दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में दिग्वेश राठी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेल रहे हैं। युवा गेंदबाज को दिल्ली लायंस के खिलाफ बल्लेबाज से उलझते हुए देखा गया। दिग्वेश राठी का बल्लेबाज अंकित कुमार से झगड़ा हुआ। मामला इतना बढ़ा कि खिलाड़ियों और अंपायर को हस्ताक्षेप करना पड़ा।

    Hero Image
    दिग्वेश राठी का दिल्ली प्रीमियर लीग में बल्लेबाज से हुआ झगड़ा। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में 'नोटबुक सिग्नेचर' जश्न मनाने को लेकर फेमस हुए दिग्वेश राठी का दिल्ली प्रीमियर में बल्लेबाज से झगड़ हो गया। साउथ दिल्ली सुपस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच हुए मुकालबे में राठी को बल्लेबाज से बहस करते देखा गया। बीच मैदान थोड़ी देर राठी बल्लेबाज से उलझे रहे। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में दिग्वेश राठी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेल रहे हैं। युवा गेंदबाज को दिल्ली लायंस के खिलाफ बल्लेबाज से उलझते हुए देखा गया। दिग्वेश राठी का बल्लेबाज अंकित कुमार से झगड़ा हुआ। मामला इतना बढ़ा कि खिलाड़ियों और अंपायर को हस्ताक्षेप करना पड़ा।

    वेस्ट दिल्ली लायंस के बल्लेबाज से उलझे राठी

    यह घटना तब हुई जब वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। पांचवें ओवर में राठी गेंदबाजी करने आए। यह राठी का तीसरा ओवर था। इस ओवर में वह गेंद फेंकने के लिए अपना रनअप पूरा करते हैं लेकिन गेंद नहीं फेंकते हैं। वह राउंड द विकेट गेंद फेंकने के लिए आते हैं। इसके बाद अंकित अपनी क्रीज से हट जाते हैं। इसके बाद दोनों के बीच कुछ कहा सुनी होती है।

    अंकित ने की राठी की धुनाई

    बाद में अंकित ने दिग्वेश राठी के एक ओवर में दो गगनचुंबी सिक्स लगाते हैं और राठी को दो का इशारा दिखाते हैं। इससे राठी चिढ़ जाते हैं और दोनों के बीच बहस होती है। राठी ने चार ओवर में कुल 33 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं, अंकित ने 46 गेंद पर 96 रन की पारी खेली। इस दौरान 11 चौके और 6 छक्के जड़े।

    आईपीएल में कई हुआ था पंगा

    बता दें कि आईपीएल 2025 के दौरान दिग्वेश राठी कई बार मुसिबत में पड़ गए थे। नोटबुक में सिग्रेचर करने वाला जश्न मानने के चलते बीसीसीआई ने राठी पर फाइन भी लगाया था। साथ ही कई बार बल्लेबाजों से बहस भी हुई थी। दिग्वेश राठी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। राठी ने आईपीएल 2025 में 7.59 की इकोनॉमी से कुल 14 विकेट लिए थे।

    यह भी पढ़ें- DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग-2 में सहवाग-कोहली की हुई वापसी, जानें किसे कितने में खरीदा गया?