Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs IND: पिता कारगिल युद्ध के हीरो, बेटा टी20I डेब्‍यू करने के लिए तैयार; इंडियन जर्सी पाकर हुआ भावुक

    भारतीय टीम जल्‍दी ही जिम्‍बाब्‍वे के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी। सीरीज के लिए दोनों ही टीम का एलान हो चुका है। शुभमन गिल की कप्‍तानी में युवा टीम जिम्‍बाब्‍वे का दौरा करेगी। सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़‍ियों का जर्सी में फोटो शूट हुआ।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 01 Jul 2024 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    जिम्‍बाब्‍वे से टकराएगी भारत की युवा टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद अब भारतीय टीम जिम्‍बाब्‍वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी। सीरीज के लिए दोनों ही टीम का एलान हो चुका है। शुभमन गिल की कप्‍तानी में युवा टीम जिम्‍बाब्‍वे का दौरा करेगी। दौरे की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़‍ियों का जर्सी में फोटो शूट हुआ। इस दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज ध्रुव जुरेल ने जर्सी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्‍वीर के साथ उन्‍होंने भावुक कैप्‍शन लिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्रुव जुरेल ने लिखी कविता

    जुरेल ने लिखा, पापा हमेशा कहते थे... "करें मेहनत दिल लगा, सपना हो साकार। कदम चूमें तब सफलता, जीवन हो गुलजार। सपना हो साकार तब, सतत लगन से काम। पापा हमेशा कहते थे, सच कहते थे..." साथ ही उन्‍होंने तिरंगा और हार्ट इमोजी भी लगाई। दरअसल ध्रुव जुरेल के पिता नेम सिंह नहीं चाहते थे कि वह क्रिकेटर बने। वह ध्रुव को अपनी तरह देश की सेवा में समर्पित करना चाहते थे। ध्रुव के पिता ने कारगिल की लड़ाई में हिस्‍सा लिया था। वहीं ध्रुव बचपन से ही क्रिकेट बनना चाहते थे।

    टी20I डेब्‍यू करने का मौका

    आगरा के रहने वाले ध्रुव को जिम्‍बाब्‍वे दौरे पर टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू करने का मौका मिल सकता है। उन्‍होंने मार्च में इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। वह पूर्व भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। बल्लेबाजी में उनके आदर्श एबी डिविलियर्स हैं। इसके अलावा फिटनेस के मामले में वह विराट कोहली के कायल हैं। जुरेल आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स का हिस्‍सा हैं। उन्‍होंने अब तक खेले 38 टी20 मैच की 30 पारियों में 21.95 की औसत और 137.61 की स्‍ट्राइक रेट से 439 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।

    ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कही 'मन की बात', बोले- आपके सपोर्ट और प्रोत्साहन... 

    टी20 सीरीज के लिए जिम्‍बाब्‍वे टीम

    सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चटारा , ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेर, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुज़ारबानी , डायोन मायर्स, अंतम नकवी , रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।

    जिम्‍बाब्‍वे दौरे के लिए भारतीय टीम

    शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।

    ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: IND vs SA Final ही नहीं, इन मुकाबलों ने भी बढ़ाई फैंस की धड़कने; ये हैं टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मैच