Dhruv Jurel को ओवल टेस्ट में मिली जगह, एमएस धोनी के बचपन का किस्सा आया याद
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरैल ने विकेटकीपिंग की थी। हालांकि इंजरी के बाद भी पंत दोनों ही मुकाबलों में बल्लेबाजी करने उतरे। फ्रैक्चर के चलते ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट से पंत बाहर हो गए थे। ऐसे में ध्रुव जुरैल को प्लेइंग 11 में जगह मिली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरैल ने विकेटकीपिंग की थी। हालांकि, इंजरी के बाद भी पंत दोनों ही मुकाबलों में बल्लेबाजी करने उतरे। फ्रैक्चर के चलते ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट से पंत बाहर हो गए थे। ऐसे में ध्रुव जुरैल को प्लेइंग 11 में जगह मिली।
इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। इनमें सबसे ज्यादा मीम्स एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के एक सीन से जुड़े वायरल हो रही हैं। फिल्म में एक में धोनी को उनके कोच ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजी करने के बजाय केवल कीपिंग करने को कहा था। जुरैल ने कहा कि उन्हें वह मीम बहुत पसंद आया जिसमें उनकी स्थिति की तुलना फिल्म के एक सीन से की गई थी।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में जुरैल ने कहा, "आपको एमएस धोनी फिल्म का वह सीन याद है, जिसमें वह कहते हैं, 'मैं बल्लेबाजी करना चाहता हूं' और टीचर जवाब देते हैं, 'नहीं, विकेटकीपिंग करो'। और युवा धोनी कहते हैं, 'नहीं, मुझे बल्लेबाजी पसंद है', जवाब मिलता है, 'नहीं, तुम्हें कीपिंग करनी होगी।' वह हिस्सा काफी मजेदार था।"
View this post on Instagram
विदेश में रन बनाना चाहता
जुरैल ने बल्लेबाजी के लेकर कहा, "विदेशों में चुनौतियों का सामना करना हमेशा एक खास बात होती है। अगर आप विदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो लोग आपको ज्यादा सराहेंगे। इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं, बस मैदान पर जाकर खुद को साबित करना चाहता हूं।"
यह मैच काफी अहम है
उन्होंने आगे कहा, "मैं खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि यह मैच हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं वह एक काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं जिससे टीम को जीत मिले। मैं बचपन से ही लॉर्ड्स में खेलने के बारे में सोचता था, इसलिए मैं बस उस पल को महसूस कर रहा था। वहां खेलने का अनुभव बहुत अच्छा था।"
पंत की चोट पर जुरैल ने कहा, "ऋषभ भैया के साथ जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। जब मैं विकेटकीपिंग करने गया तो लॉर्ड्स में खेलना हमेशा एक सपना रहा है। हम कोशिश करते हैं, जब भी मौका मिलता है, हम वो एक चीज करते हैं जिससे टीम को जीत मिले।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।