CSK ने Dewald Brevis को दिया ज्यादा पैसा? आर अश्विन के दावे पर चेन्नई ने जारी किया ऑफिशियल बयान
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के अंत में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे। उन्हें गुरजपनीत सिंह की चोट के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर फ्रेंचाइजी में शामिल किया गया था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। ब्रेविस ने करीब 180 की स्ट्राइक रेट से 6 मैचों में 225 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन के अंत में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से जुड़े। ब्रेविस को गुरजपनीत सिंह की चोट के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। ब्रेविस ने करीब 180 की स्ट्राइक रेट से 6 मैचों में 225 रन बनाए।
पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दावा किया है कि चेन्नई ने ब्रेविस को टीम में शामिल करने के लिए ज्यादा पैसा पे किया। यूट्यूब पर अश्विन ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने ब्रेविस को अपने साथ जोड़ने के लिए बेस प्राइस से भी ज्यादा पैसा दिया। ब्रेविस का बेस प्राइस 75 लाख था। ऐसे में चेन्नई ने अब ऑफिशियल बयान जारी किया है।
नियमों का ध्यान रखा गया
फ्रेंचाइजी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स साफ करना चाहती है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में साइन करने की प्रक्रिया के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा की गई सभी कार्रवाई आईपीएल के नियमों के अनुसार थीं।
अप्रैल 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को चोटिल गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के रूप में 2.2 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा था। सऊदी अरब के जेद्दा में हुए ऑक्शन में सिंह को इतने ही पैसे में खरीदा गया था। डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल प्लेयर रेगुलेशन 2025-27, विशेष रूप से 'रिप्लेसमेंट प्लेयर्स' के अंतर्गत खंड 6.6 के अनुसार अनुबंधित किया गया था।
🚨OFFICIAL STATEMENT🚨
Dewald Brevis signed as per the IPL Player Regulations 2025-2027, clause 6.6 under Replacement Players.
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 16, 2025
- अनुच्छेद 6.1 या 6.2 के अनुसार अनुबंधित रिप्लेसमेंट प्लेयर को लीग फीस पर भर्ती किया जा सकता है।
- यह फीस उस सीजन के लिए घायल/अनुपलब्ध खिलाड़ी की फीस से ज्यादा नहीं होगी।
- यदि किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को किसी सीजन के दौरान टीम में शामिल किया जाता है, तो उसे पे की गई लीग फीस को संबंधित सीजन के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा उसके पंजीकृत होने से पहले खेले गए मैचों और खिलाड़ी अनुबंध के तहत किसी भी अन्य प्रासंगिक कटौतियों को ध्यान में रखते हुए कम कर दिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया में मचा रहे तहलका
- साउथ अफ्रीका टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
- सीरीज में डेवाल्ड का बल्ला आग उगल रहा है। आज खेले जा रहे आखिरी मैच में उन्होंने 22 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी।
- डेवाल्ड ने 6 छक्कों और 1 चौके की मदद से 26 गेंदों पर 53 रन कूट दिए। पहले टी20 में उन्होंने 2 रन बनाए थे।
- वहीं दूसरे मैच में 56 गेंदों पर नाबाद 125 रन की पारी खेली थी।
- डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने करियर में अब तक 102 टी20 मैच खेले हैं।
- इस दौरान उन्होंने 29.02 की औसत और 154.01 की स्ट्राइक रेट से 2438 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- Sanju Samson: अधर में लटका संजू सैमसन का CSK में जाने का सपना, फ्रेंचाइजी ने RR का यह खास ऑफर ठुकराया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।