Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepti Sharma ने DSP बनने के बाद यूपी सरकार से किया ये वादा, भारतीय ऑलराउंडर का पोस्‍ट हुआ वायरल

    Deepti Sharma DSP भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को 27 जनवरी (सोमवार) को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डीएसपी के रूम नियुक्त किया गया। दीप्ति मोहम्मद सिराज के बाद डीएसपी बनने वाली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। उन्हें पिछले साल जनवरी में ही यूपी सरकार ने डीएसपी बनाने का फैसला लिया था। अब डीएसपी बनने के बाद दीप्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 30 Jan 2025 08:43 AM (IST)
    Hero Image
    Deepti Sharma ने DSP बनने के बाद यूपी सरकार को कहा धन्यवाद

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Deepti Sharma DSP: भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को 27 जनवरी (सोमवार) को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डीएसपी के रूम नियुक्त किया गया। दीप्ति मोहम्मद सिराज के बाद डीएसपी बनने वाली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें पिछले साल जनवरी में ही यूपी सरकार ने डीएसपी बनाने का फैसला लिया था। इसके साथ ही उन्हें यूपी सरकार ने ₹3 करोड़ का नकद पुरस्कार और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद के लिए नियुक्ति पत्र से सम्मानित किया। दीप्ति ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा मैसेज लिखा है।

    Deepti Sharma ने DSP बनने के बाद यूपी सरकार को कहा धन्यवाद

    दरअसल, हाल ही में मुरादाबाद में एक विशेष समारोह में दीप्ति (Deepti Sharma DSP) को आधिकारिक तौर पर डीएसपी की वर्दी प्रदान की गई। दैनिक जागरण के अनुसार, इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता भगवान शर्मा और भाई सुमित शर्मा और प्रशांत शर्मा भी थे।

    आगरा में जन्मी ऑलराउंडर को पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार से नियुक्ति पत्र मिला था। बचपन से क्रिकेट के प्रति दीप्ति का लगाव देखकर भाई ने उसे सपोर्ट किया। महज 12 साल की उम्र में दीप्ति का सिलेक्शन यूपी की टीम में हो गया था। फिर साल 2014 में दीप्ति भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) में सिलेक्ट हो गईं।

    अब डीएसपी बनने के बाद दीप्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबा मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा

    "मैं इस सम्मान को पाकर आभार से भरिभूत हूं! मैं अपने परिवार के अथक सहयोग और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद करती हूं। ये हमेशा मेरे लिए आगे बढ़ने की शक्ति बने रहे। मैं उत्तर प्रदेश सरकार की आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया। मुझे उत्तर प्रदेश पुलिस में यह जो डीएसपी की जिम्मेदारी मिली है, मैं वादा करती हूं कि अपनी सेवाओं के प्रति मैं पूरी तरह समर्पित रहूंगी और निष्ठा के साथ उनका निर्वहन करूंगी. एक बार फिर आपके सहयोग का धन्यवाद।"

    बता दें कि दीप्ति ने भारत के लिए अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 230 मैच खेल लिए हैं। उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं। साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 17.80 के औसत से 30 विकेट चटकाए। उनका इकॉनमी रेट इस दौरान 6.01 का रहा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Deepti Sharma (DS) (@officialdeeptisharma)