Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022 से हुए बाहर दीपक चाहर, हर्षित राणा को इस खिलाड़ी की जगह मिली कोलकाता टीम में जगह

    टूर्नामेंट से पहले चोटिल हुए स्टार गेंदबाज दीपक चाहर टूर्नामेट से बाहर हो गए हैं। पिछले दिनों उनके एनसीए में रिहैब की खबरें आई थी कि वह वापसी कर सकते हैं लेकिन दोबारा चोटिल होने के बाद अब वह इस सीजन में कोई मैच नहीं खेल पाएंगे।

    By Viplove KumarEdited By: Updated: Fri, 15 Apr 2022 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    चेन्नई के कप्तान रवींद्र रडेजा के साथ दीपक चाहर (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की खराब शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को जोरदार झटका लगा है। टूर्नामेंट से पहले चोटिल हुए स्टार गेंदबाज दीपक चाहर टूर्नामेट से बाहर हो गए हैं। पिछले दिनों उनके एनसीए में रिहैब की खबरें आई थी कि वह वापसी कर सकते हैं लेकिन दोबारा चोटिल होने के बाद अब वह इस सीजन में कोई मैच नहीं खेल पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को बीसीसीआइ ने दीपक के इस सीजन से बाहर होने की जानकारी दी। इसी साथ कोलकाता की टीम के रसिख सलमान का रिप्लेसमेंट भी टीम को मिल गया है। हर्षित राणा को इस सीजन के बाकी मुकाबलों के लिए सलमान की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। पीठ की चोट के कारण 2 मुकाबले खेलने के बाद उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। हर्षित को 20 लाख ही बेस प्राइस पर कोलकाता की टीम में शामिल किया गया है।

    दीपक इस सीजन में चेन्नई की तरफ से एक भी मैच नहीं खेल पाए। मेगा आक्शन से पहले उनको चेन्नई की टीम ने रिलीज कर दिया था लेकिन फिर 14 करोड़ की उंची बोली लगाकर टीम से साथ जोड़ा गया था। दीपक को फरवरी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी।