Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 दिन का आराम पर्याप्‍त नहीं? Jasprit Bumrah को खेलना चाहिए मैनचेस्टर टेस्ट, पूर्व क्रिकेटर ने बताए कारण

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:28 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्‍ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यह टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। सीरीज से पहले ही तय हो गया था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह 3 टेस्‍ट मैच ही खेलेंगे। बुमराह ने पहला और तीसरा टेस्‍ट खेल लिया है।

    Hero Image
    शानदार फॉर्म में चल रहे हैं बुमराह। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यह टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। सीरीज से पहले ही तय हो गया था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह 3 टेस्‍ट मैच ही खेलेंगे। बुमराह ने पहला और तीसरा टेस्‍ट खेल लिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि वह चौथा टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह को खेलना चाहिए चौथा टेस्‍ट

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलना चाहिए। बुमराह इस सीरीज में अब तक भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने तीन में से केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं। बुमराह ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में पांच-पांच विकेट लिए हैं। उन्‍होंने 4 पारियों में 21 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं।

    2 टेस्‍ट खेल चुके बुमराह

    सीरीज शुरू होने से पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि बुमराह पांच में से केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे और हेडिंग्ले में हार के बाद भी उन्होंने यही बात दोहराई। शुभमन गिल भी मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह के खेलने को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि उन्होंने अफवाहें सुनी हैं कि बुमराह केवल पहला, तीसरा और पांचवां टेस्ट ही खेलेंगे। भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट बेहद अहम हो गया है।

    बहुत अहम है चौथा टेस्‍ट

    उन्‍होंने कहा, "जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे। मैंने अफवाहें सुनी हैं कि उन्हें पहले, तीसरे और पांचवें टेस्ट में खिलाने की योजना थी। लेकिन अब जब भारत 1-2 से पीछे है, तो चौथा टेस्ट बहुत ही अहम हो जाता है। आप जरूर चाहेंगे कि दुनिया का सबसे अच्छा गेंदबाज खेले।" लॉर्ड्स टेस्ट 14 जुलाई को खत्‍म हुआ और अगला टेस्‍ट 23 जुलाई से खेला जाएगा। गुप्ता का मानना है कि बुमराह के आराम करने और अगले मैच के लिए तैयार होने के लिए पर्याप्‍त समय है।

    दीपदास गुप्‍ता ने कहा, दोनों टेस्ट मैचों के बीच आठ दिन का समय है। यह देखना बाकी है कि चौथे टेस्ट के बाद पांचवां टेस्ट भी प्रासंगिक रहेगा या नहीं, लेकिन चौथे टेस्ट की प्रमुखता काफी है।" अनिल कुंबले सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने बुमराह को अगले दो टेस्ट खेलने और बाद में आराम करने की सलाह दी है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत मैनचेस्‍टर टेस्‍ट खेलने के लिए हो पाएंगे फिट? कप्‍तान शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को बचाया गया, बेन स्टोक्स ने खुद को झोंक दिया, क्या इंग्लैंड से सीखेगी टीम इंडिया?