DDCA ने तो हद कर दी! खराब फॉर्म के बावजूद इस खिलाड़ी को दी टीम में जगह
डीडीसीए में लापरवाही की किताब खुलती जा रही है। आए दिन सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा रही है जो प्रदर्शन के आधार पर कहीं से कहीं तक टीम में सेलेक्ट किए जाने के हकदार नहीं हैं।
-1760458057149.webp)
डीडीसीए की सेलेक्शन कमेटी लगातार सवालों के घेरे में
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली की अंडर-23 टीम के चयन ने इस बार कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सीके नायडू ट्रॉफी के लिए घोषित टीम में मोहित पंवार का नाम भी सभी को चौंकाने वाला लगा है। खास बात यह है कि इस बार दिल्ली अंडर-23 टीम के लिए कोई ट्रायल्स आयोजित नहीं किए गए, जिससे चयन प्रक्रिया पर और अधिक सवाल उठ रहे हैं।
मोहित पंवार का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 2024-25 सीजन में उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ सीके नायडू ट्रॉफी का एकमात्र मैच खेला था, जिसमें वह सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, दिल्ली प्रीमियर लीग में आउटर दिल्ली वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए उनके बल्ले से सिर्फ 6.75 की औसत से 27 रन ही निकल सके।
पारदर्शिता पर उठे सवाल
ऐसे कमजोर प्रदर्शन के बावजूद मोहित को टीम में जगह मिलना दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है। क्रिकेट जगत में चर्चा है कि आखिर किन मानकों के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।