DC W vs UP W Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खाता खोलने उतरेंगे वॉरियर्स, जानें मुकाबले की सारी जानकारी
विमंस प्रीमियर लीग में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना यूपी वॉरियर्स से होगा। दिल्ली कैपिटल्स की नजरें यूपी वॉरियर्स को हराकर शीर्ष स्थान पर कब्जा करने पर लगी होंगी जबकि यूपी की टीम सत्र में पहली जीत दर्ज करने की कोशिश में होगी। दोनों टीमों के बीच वडोदरा में हुए पिछले मैच में दिल्ली ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स की नजरें महिला प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को यूपी वॉरियर्स को हराकर शीर्ष स्थान पर कब्जा करने पर लगी होंगी जबकि यूपी की टीम सत्र में पहली जीत दर्ज करने की कोशिश में होगी। फिलहाल अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली ने तीन में से दो मैच जीते हैं। दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स लगातार दो मैच हारकर सबसे नीचे है।
दोनों टीमों के बीच वडोदरा में हुए पिछले मैच में दिल्ली ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। टूर्नामेंट से पहले खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही दिल्ली की टीम कप्तान मेग लानिंग के फार्म में लौटने से मजबूत हुई है। इसके अलावा मध्यक्रम में मरियाने कैप और अनाबेल सदरलैंड ने अच्छा योगदान दिया है।
यूपी की कमजोर कड़ी फील्डिंग
प्रारंभिक बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेमिमा रौड्रिग्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में शिखा पांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोगी नहीं मिल पा रहा। यूपी वॉरियर्स की कमजोर कड़ी फील्डिंग साबित हुई है जिसके खिलाड़ियों ने तीन कैच टकपाए और कई मिसफील्ड की जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा।
कप्तान दीप्ति शर्मा ने पिछला मैच हारने के बाद कहा था ,'अगर हम कैच लपक पाते तो नतीजा कुछ और होता लेकिन यह सब चलता रहता है।' दीप्ति, उमा छेत्री और प्रारंभिक बल्लेबाज वृंदा दिनेश को अच्छी पारियां खेलनी होंगी। किरण नवगिरे ने आक्रामक अर्धशतक जमाया, लेकिन श्वेता सहरावत और चिनेले हेनरी को छोड़कर बल्लेबाज चल नहीं सके।
मैच की जानकारी
- यूपी वॉरियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- स्थान : बेंगलुरु
- समय : शाम 7.30 बजे
- प्रसारण : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
ये भी पढ़ें: 6 गेंद पर चाहिए थे 11 रन... बचे थे 7 विकेट, फिर एनाबेल ने बल्ले से किया धमाका; यूपी को मिली लगातार दूसरी हार
यूपी वॉरियर्स महिला टीम
किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, राजेश्वरी गायकवाड़, अलाना किंग, साइमा ठाकोर, चमारी अथापथु, अरुशी गोयल, पूनम खेमनार, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना।
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम
शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कप्प, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव, एलिस कैप्सी, तानिया भाटिया, तितास साधु, नल्लापुरेड्डी चरणी, नंदिनी कश्यप, स्नेहा दीप्ति।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।