Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविड मिलर ने विश्व कप के लिए टेस्ट क्रिकेट का सपना छोड़ा

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 11 Sep 2018 09:55 PM (IST)

    मिलर अब दक्षिण अफ्रीका में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हैं।

    डेविड मिलर ने विश्व कप के लिए टेस्ट क्रिकेट का सपना छोड़ा

    जोहानिसबर्ग, एएफपी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने अगले साल विश्व कप में अपने खेलने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का सपना छोड़ दिया है। मिलर अब दक्षिण अफ्रीका में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण अफ्रीका के 29 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में ना खेलने का फैसला लेना बहुत मुश्किल था। मैं हमेशा से टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था। हालांकि, मैंने फैसला लिया कि मैं भविष्य में वनडे प्रारूप में ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं, ताकि यह सुनिश्चित कर सकूं कि मैं उस प्रारूप में अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ शामिल रहूं जिसे मैं सबसे अधिक पसंद करता हूं।

    मिलर ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण फैसला है, खासकर अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए। मैं डॉल्फिन क्लब के लिए भी सभी प्रारूपों में उपस्थित रहूंगा, ताकि इस सत्र में उनके साथ ट्रॉफी जीतने के लिए हर प्रकार का प्रयास कर सकूं।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner