CSK vs RCB Pitch Report: आईपीएल के पहले मैच में होगी रनों की बरसात या गेंदबाजों का होगा बोलबाला? जानें पिच रिपोर्ट
CSK vs RCB Pitch Report MA Chidambaram Stadium गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा। चेन्नई में बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। आमतौर पर यहां स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला है। देखना होगा कि नए सीजन में पिच कैसा बर्ताव करेगी। सीएसके का आरसीबी के खिलाफ घर में रिकॉर्ड शानदार है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का उद्घाटन मैच शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके का अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है। हालांकि, यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं।
कैसी खेलती है चेपॉक की पिच?
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके के घरेलू मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। गेंद बल्ले पर फंसकर आती है और बाउंड्री खोजने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है। हालांकि, शुरुआती मैचों में बल्लेबाजों का काम थोड़ा जरूर आसान रह सकता है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
आईपीएल में चेपॉक के मैदान पर अब तक कुल 76 मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 46 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम 30 मैचों में जीत दर्ज कर सकी है। यानी इस ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ज्यादा कारगर साबित होता है।
रचिन रविंद्र करेंगे डेब्यू
चेन्नई सुपर किंग्स और कप्तान एमएस धोनी को सीजन के आगाज से पहले ही कुछ बड़े झटके लगे हैं। डेवोन कॉनवे इंजरी के चलते उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज कौन करेगा, यह बड़ा सवाल रहेगा। माना जा रहा है न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र रुतुराज का साथ निभाते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर तीन की पोजीशन पर धोनी अजिंक्य रहाणे पर भरोसा दिखा सकते हैं, तो चार नंबर पर शिवम दुबे एकबार फिर धमाल मचाना चाहेंगे।
आरसीबी की किस्मत पलटेगा स्टार ऑलराउंडर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार कागज पर बेहद मजबूत दिख रही है। बल्लेबाजी में विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल की तिकड़ी के साथ-साथ रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के रूप में टीम के पास दमदार बैटिंग अटैक है। इसके साथ ही कैमरून ग्रीन के आने से टीम की ताकत दोगुनी हो गई है। ग्रीन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंद से भी मैच का रुख पलट सकते हैं।
CSK vs RCB संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्ताफिजुर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11: फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा, आकाश दीप।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।