Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024 से MS Dhoni की जर्सी पर दिखेगा ये लोगो! CSK ने उस एयरलाइंस से मिलाया हाथ, जिसकी ब्रैंड एंबेसडर हैं कैटरीना कैफ

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 09:54 PM (IST)

    विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का आधिकारिक प्रायोजक बनने के लिए करार किया है। कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी में सीएसके के कार्यक्रम एवं विभिन्न मंच शामिल किए गए हैं। इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर भी एतिहाद का लोगो मौजूद होगा। अब धोनी की जर्सी पर आईपीएल 2024 से नया लोगो फैंस को दिखेगा।

    Hero Image
    IPL 2024 से MS Dhoni की जर्सी पर दिखेगा ये लोगो!

    प्रेट्र, मुंबई। विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का आधिकारिक प्रायोजक बनने के लिए करार किया है। कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी में सीएसके के कार्यक्रम एवं विभिन्न मंच शामिल किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर भी एतिहाद का लोगो मौजूद होगा। कंपनी के मुख्य राजस्व अधिकारी अरीक डे ने कहा कि हम जिस निवेश की घोषणा कर रहे हैं, वह सीएसके के बारे में है। क्रिकेट का इस देश में बड़ा महत्व है और हमारे लिए उस रिश्ते को मजबूत करना बेहद महत्वपूर्ण है। सीएसके के साथ साझेदारी की घोषणा चेन्नई में टीम अधिकारियों और सीएसके खिलाड़ियों की उपस्थिति में की गई।