Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब एंबुलेंस में तीन घंटे तक तड़पता रहा घायल क्रिकेटर, हुई दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला

    ओडिशा के गंजाम जिले में एक घटना में सरकारी एंबुलेंस के खराब होने के कारण 19 वर्षीय क्रिकेटर शंकर महारणा की मौत हो गई। यह घटना खल्लीकोट घाट इलाके में गुरुवार को हुई। क्रिकेट खेलते समय पेट में गेंद लगने से शंकर घायल हो गया था। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल बरहामपुर रेफर किया गया।

    By Digital Desk Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 05 Jul 2025 08:56 AM (IST)
    Hero Image
    युवा क्रिकेटर की दर्दनाक मौत हो गई।

     जासं, भुवनेश्वर: ओडिशा के गंजाम जिले में एक घटना में सरकारी एंबुलेंस के खराब होने के कारण 19 वर्षीय क्रिकेटर शंकर महारणा की मौत हो गई। यह घटना खल्लीकोट घाट इलाके में गुरुवार को हुई। क्रिकेट खेलते समय पेट में गेंद लगने से शंकर घायल हो गया था। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल बरहामपुर रेफर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। मृतक शंकर के बड़े भाई सीबा ने बताया कि एंबुलेंस खराब होने के बाद उन्हें दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था करने में लगभग तीन घंटे लग गए। जब हम अपने भाई को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    आरोप लगाया कि एंबुलेंस खराब न होती तो उनके भाई की मृत्यु न होती। गंजाम के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, सुकांत कुमार नायक ने कहा कि 108 एंबुलेंस की आवाजाही केंद्रीय स्तर पर नियंत्रित होती है, उन्होंने इस घटना की जांच का आश्वासन दिया।

    ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal Record: करामाती यशस्वी जायसवाल, भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किया बड़ा कारनामा; बने पहले खिलाड़ी

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत की 'डरपोक' गेंदबाजी फिर भी मिली 244 रन की बढ़त, ब्रूक-स्मिथ का शतक; सिराज ने चटकाए 6 विकेट