Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: छक्का मारने के बाद बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, पिच पर ही तोड़ा दम

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 03:24 PM (IST)

    पंजाब के फिरोजपुर में एक क्रिकेट मैच के दौरान छक्का मारने के बाद एक बल्लेबाज को दिल का दौरा पड़ा। बल्लेबाज ने पिच पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स ने कमेंट करके इस पर दुख जताया है।

    Hero Image
    हार्ट अटैक से हुई बल्लेबाज की मौत। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक क्रिकेट मैच के दौरान छक्का मारने के बाद बल्लेबाज की तुरंत मौत हो जाती है। यह वीडियो पंजाब के फिरोजपुर का बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में दिख रहा है कि बल्लेबाज ने एक गेंद पर सिक्स लगाया। इसके बाद वह पिच के बीच में अपने साथी के पास पहुंच जाता है। इसके बाद वह अपने घुटनों के बल वहीं, पिच पर बैठ जाता है और फिर गिर जाता है।

    पंजाब के फिरोजपुर में घटी घटना

    उसे बेहोश होता देख साथी खिलाड़ी उसकी मदद करता है। साथ ही अन्य खिलाड़ी भी उसके पास आते हैं और सीपीआर देने की कोशिश करते हैं। हालांकि, दिल का दौरा पड़ने से तुरंत उसकी मौत हो जाती है। मृतक की पहचान हरजीत सिंह के रूप में की जा रही है, जो फिरोजपुर के डीएवी स्कूल मैदान में क्रिकेट मैच खेल रहा था।

    मुंबई में भी हो चुका है हादसा

    बता दें कि इससे पहले जून 2024 में मुंबई में भी ऐसी ही घटना हुई थी। यहां क्रिकेट मैच के दौरान 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान राम गणेश तेवर के रूप में हुई। जिसकी मौत भी सिक्स मारने के बाद हार्ट अटैक आया था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

    हार्ट अटैक के प्रति रहें सचेत

    गौरतलब हो कि हाल के दिनों में देश में दिल का दौरा पड़ने से लोगों की मौत की कई घटनाएं सामने आई हैं। यहां तक ​​कि 20 साल की उम्र के लोगों को भी दिल का दौरा पड़ रहा है, जिससे सभी को अपने स्वास्थ्य को गंभीरता से लेने के लिए व्यापक जागरूकता पैदा हुई है।

    यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: 23 साल के भारतीय क्रिकेटर की भी गई प्लेन क्रैश में जान, क्रिकेट जगत में शोक की लहर