Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs AUS: बीच मैदान स्क्रीन पर रिकॉर्ड हुई अनोखी घटना, मैच छोड़कर यह क्या देखने लगे स्टेडियम में मौजूद लोग

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 05:10 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक कपल को मैच के दौरान हग (गले लगते हुए) करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड किया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Couple recorded on Camera while cuddling: ऑस्ट्रेलया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। ऐसे में मैच के बीच से कई वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल कपल का वीडियो-

    ऐसे में मैदान में मैच देखने आए एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां फैंस ने एक तरफ वीडियो को पसंद किया है। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कपल की काफी आलोचना भी की है। लोगों ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक कपल को मैच के दौरान हग (गले लगते हुए) करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड किया गया।

    कैमरे में रिकॉर्ड हुआ कपल-

    कपल को कैमरे पर देखते ही मेलबर्न ग्राउंड में मौजूद लोग दोनों के लिए खुशी से चिल्लाने लगे। एक्स पर वायरल वीडियो में एक लड़की लड़के के साथ मैदान में उसकी बाहों में बैठी हुई नजर आ रही है। इस बीच दोनों कैमरे पर दिखने के बाद शर्मा गए और दोनों ने अपना मुंह ढककर वहां से चले गए।  

    ये भी पढ़ें:- स्‍टीव स्मिथ-मिचेल मार्श की जोड़ी ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की तोड़ी कमर, ऑस्‍ट्रेलिया ने जीत की तरफ बढ़ाए कदम

    हसन अली ने किया डांस-

    इसके साथ ही दूसरी तरफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हसन स्टेडियम में मौजूद फैंस के पसंदीदा बन गए। हसन के डांस के साथ भीड़ ने भी डांस किया।   

    मैच का हाल-

    अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन मैच में अपना शिकंजा कस लिया है। टीम ने 241 रन की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान की टीम 264 रन पर पवेलियन लौट गई। 

    ये भी पढ़ें:- MCG में Hasan Ali के डांस मूव्स ने मचाई धूम, बीच मैच डांस करके लूटी महफिल, लट्टू हुए फैंस